
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने फिनाइल पी लिया है। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों टीचर छात्र को परीक्षा में फेल करने की धमकी देते थे। जिससे परेशान होकर छात्रों ने ये कदम उठाया था।
दरअसल, 14 वर्षीय छात्र डीडी नगर इलाके का रहने वाला है। वह भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में नौंवी कक्षा का छात्र है। वह 8 नवंबर को स्कूल गया था। जब घर से लौटा तो उसने बाथरूम में रखी फिनाइल पी ली। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। पिता ने घर पहुंचकर बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों को छात्र की कॉपी से सुसाइड नोट मिला था। जिसमें लिखा था कि मैं 9वीं कक्षा का छात्र हूं। मुझे मेरी मैम रश्मि गुप्ता और दिवाकर सर परेशान और टॉर्चर करते हैं। रश्मि मैम मुझे परीक्षा में फेल करने की धमकी देती हैं। मैं इनसे परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। मेरे इस कदम के जिम्मेदार रश्मि मैम और दिवाकर सर रहेंगे।
इधर, सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह ने बताया है कि दोनों टीचरों पर 75 जेजे एक्ट के तहत प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
17 Dec 2024 08:23 pm
Published on:
17 Dec 2024 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
