
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां फिजिकल एजुकेशन की छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि टीचर कभी अकेले में बुलाकर गुलाब देता है तो कभी अकेले घुमाने ले जाने की बात करता है।
यह पूरा मामला जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध माधव महाविद्यालय का बताया जा रहा है। यहां पर सेकेंड ईयर की छात्रा ने एनसीसी शिक्षक दिनेश सिंह कुशवाह के ऊपर आरोप लगाया है कि वह पिछले छह महीने से बैड टच, तो कभी अश्लील इशारे करता है।
आरोपी शिक्षक की हरकतों को लेकर छात्रा ने विरोध जताया तो उसे धमकी दी गई कि अगर शिकायत करोगी तो तुम्हें एनसीसी से निकाल देंगे। वह केवल छात्रा के साथ ही नहीं दूसरे कई और सहपाठियों के साथ छेड़खानी कर चुका है। जब छात्रा खजुराहो यात्रा पर गई थी तो टीचर ने उसे प्रपोज तक कर दिया था।
आरोपी शिक्षक की शिकायत मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने टीचर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरु कर दी है। इधर, पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
13 Feb 2025 02:07 pm
Published on:
13 Feb 2025 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
