25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के सीएम ने पूछा…कौन है कांग्रेस पार्टी में कैंसर?

MP Politics: सीएम डॉ मोहन यादव ने जीतू पटवारी के कैंसर वाले बयान पर तंज कसते हुए पूछा, कैंसर प्रदेश के नेताओं को है या राहुल गांधी को?

2 min read
Google source verification
mp politics

MP Politics: मध्यप्रदेश की सियासत में कांग्रेस-बीजेपी के बीच खींचतान जारी है। अब कांग्रेस पार्टी के कैंसर वाले बयान को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने भी चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कैंसर किसको है। प्रदेश के नेता को है या राहुल गांधी को। बीते दिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा था कि कांग्रेस में एक कैंसर है। ग्रुपिज्म और गुटबाजी का। या तो इस गुटबाजी के कैंसर को खत्म करना पड़ेगा।

सीएम मोहन यादव बोले- कौन हैं कांग्रेस में कैंसर?


सीएम डॉ मोहन यादव ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे अटपटा लग रहा है कि कांग्रेस परिवार में राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे बड़े-बड़े नेता हैं। अब मप्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपने नेताओं को कैंसर बता रहे हैं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कैंसर किसको है। प्रदेश के नेता को है या राहुल गांधी को। मैं उम्मीद करता हूं कि जो भी पार्टी चला रहे हैं उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए। उनकी अपनी पार्टी में जिस ढंग का भाव बना है, मुझे लगता है की राजनीति में सब बातें चलेंगी, लेकिन अपनी पार्टी के अंदर इस ढंग से बात रखने का नया रिवाज देख रहे हैं। ये बहुत ही गड़बड़ है।

जीतू पटवारी ने कहा था कि कांग्रेस में एक कैंसर है


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने धार के धरमपुरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में एक कैंसर है। ग्रुपिज्म और गुटबाजी का। या तो इस गुटबाजी के कैंसर को खत्म करना पड़ेगा। या फिर हमें खत्म होना पड़ेगा। क्या करना चाहिए? अगर इस ग्रुपिज्म के कैंसर को हम खत्म नहीं करेंगे तो हम खत्म हो जाएंगे। तो मैंने निर्णय किया। मेरे पास आते हैं लोग, मैं भी नेता ही हूं।

जल्द लौटाएंगे JC मिल के श्रमिकों का पैसा


सीएम मोहन ने कहा है कि जेसी मिल का पहले एक बार दौरा कर चुका हूं। अभी दो राउंड बचे हैं। उसके संबंध में बैठक ले रहा हूं। JC मिल के श्रमिकों का पैसा जल्द लौटाएंगे। प्रदेश में औद्योगीकरण का माहौल बन हुआ है।

बता दें कि, सीएम डॉ मोहन यादव बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के भतीजे की शादी में ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई अन्य बड़े नेता शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।