24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast : आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, अगले 21 घंटे तूफानी बारिश का IMD का Alert, झूमकर बरसेंगे बदरा !

MP Weather Forecast : कम दबाव का क्षेत्र निकला गुजरात की ओर, इसलिए ग्वालियर चंबल में ज्यादा नहीं बरस सके बादल

less than 1 minute read
Google source verification
new_project.jpg

aaj ka mausam

MP Weather Forecast : अब मानसून सीजन के 12 दिन शेष बचे हैं, लेकिन इन 12 दिनों में ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश की संभावना है। 22 से 26 सितंबर के बीच बारिश करेंगे। अक्टूबर में राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी और ग्वालियर चंबल संभाग में 15 अक्टूबर तक मानसून विदाई ले सकता है।

इस बार अंचल के बांध खाली रह जाएंगे। क्योंकि लौटते मानसून की बारिश अंचल को निराश कर रही है। ककैटो बांध को छोड़ सभी बांध खाली है। तिघरा भी 63 फीसदी ही भरा है। यह 37 फीसदी खाली है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है। इसके असर से ग्वालियर चंबल संभाग में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। अक्टूबर में मानसून की विदाई हो जाएगी।

बांध खाली रहने के ये कारण

बांधों के कैचमेंट में कम बारिश हुई। पूरे सीजन में बांधों के कैचमेंट में एक भी भारी बारिश नहीं हुई है। मध्यम बारिश से पानी की आवक रही। इस कारण बांधों का जल स्तर नहीं बढ़ा। भिंड व मुरैना में भारी बारिश दर्ज हुई, लेकिन इन जिलों में होने वाली बारिश का पानी बाधों में नहीं जाता है। अंचल के बांध शिवपुरी व अशोकनगर में होने वाली बारिश से भरते हैं। यहीं पर कम बारिश है। बांध नहीं भरने से रवी की फसल प्रभावित हो सकती है। क्योंकि बांधों में पर्याप्त पानी नहीं होने से गेंहू के लिए पानी मिलना मुश्किल है।

ऐसी रही पारे की चाल

समय तापमान

0530- 25.4
0830- 28.0
1130- 28.4
1430- 28.0
1730- 28.2

बांधों की स्थिति

बांध खाली

तिघरा- 37 फीसदी
हरसी- 36 फीसदी
मढीखेड़ा- 45 फीसदी
अपर ककैटो- 52 फीसदी
ककैटो- 10 फीसदी