18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPL 2025: नई टीम चंबल घड़ियाल्स और ग्वालियर चीताज करेंगे T-20 क्रिकेट मैच का आगाज

MPL 2025: मध्यप्रदेश लीग के लिए एमपी एक बार फिर तैयार हो चुका है। आज 12 जून शुक्रवार से दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, माधवराव क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में इस बार जलवा बिखेरेगी नई टीम, मैच का मुख्य आकर्षण होंगे पंजाब की ओर से IPL खेल रहे कुलदीप सेन, नई चंबल घड़ियाल्स टीम के कप्तान शुभम शर्मा पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें

2 min read
Google source verification
MPL 2025

MPL 2025: आज से एमपीएल की धमाकेदार शुरुआत...T-20 प्रतियोगिता पहला क्रिकेट मैच आज...

MPL 2025: मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता मध्यप्रदेश लीग 2025 (MPL 2025) का दूसरा शुभारंभ आज 12 जून शुक्रवार को होने जा रहा है। ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में लीग की धमाकेदार शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। उद्घाटन समारोह की खास बात यह है कि इसमें WWE सुपरस्टार और भारत के दिग्गज पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

पहला मुकाबला आज

पहला मुकाबला मेजबान टीम ग्वालियर चीताज और नई फ्रेंचाइजी चंबल घड़ियाल्स के बीच खेला जाएगा, जिससे रोमांचक शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।

यहां देखें MPL 2025 टूर्नामेंट की मुख्य जानकारी

आयोजन तिथि: 12 जून से 24 जून 2025

ब्रॉडकास्ट टाइम: रोजाना दो मैच- पहला दोपहर 3 बजे, दूसरा शाम 7:30 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड ऐप, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट और स्टार स्पोर्ट्स-1 पर सीधा प्रसारण

इन टीमों के बीच मुकाबला

चंबल घड़ियाल्स: इस साल एमपीएल में शामिल होने वाली ये नई टीम है। कप्तानी का जिम्मा मध्यप्रदेश रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा को दिया गया है। उनके अनुभव से टीम को मजबूती मिलेगी। बता दें कि सभी की नजरें इस नई टीम पर रहने वाली है।

ग्वालियर चीताज: एमपीएल में टीम का यह दूसरा सीजन है। पिछले साल वेंकटेश अय्यर की कप्तानी में टीम एलिमिनेटर तक पहुंची थी। इस बार रजत पाटीदार के नहीं होने पर पार्थ साहनी को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

MPL 2025 में इस बार क्या खास?

नई फ्रेंचाइजी: पुरुष वर्ग में चंबल घड़ियाल्स और बुंदेलखंड बुल्स को पहली बार शामिल किया गया है।

महिला लीग की शुरुआत: पहली बार महिला MPL भी आयोजित की जाएगी। महिला MPL 2025, 19 जून से शुरू होगी। इसमें बुंदेलखंड बुल्स, चंबल घड़ियाल्स और भोपाल वूल्व्स की टीमें भाग लेंगी।

50 रुपए में मिल रहा ईस्ट और वेस्ट गैलरी का टिकट

-इस बार आम दर्शकों के लिए ईस्ट और वेस्ट गैलरी के टिकट 50 रुपए में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

-टिकट पर QR कोड स्कैन करके ही मिलेगा प्रवेश मिलेगा।

-ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए जोमैटो ऐप की सुविधा भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता ने की आत्महत्या, अस्पताल में वीडियो बनाकर बताया कौन जिम्मेदार

ये भी पढ़ें: सोनम के कई राज, एक और नया खुलासा कर देगा हैरान