
ग्वालियर। उपजेल पिछोर में बंद कैदी राजू उर्फ राजकुमार साहू को अपने ही मित्र की हत्या के आरोप में चार दिन पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हत्या की इस वारदात को राजू ने अपने एक साथी की मदद से अंजाम दिया था और इसके पीछे एक महिला से अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। पिछोर थाना क्षेत्र में माताटीला डैम के जंगल में एक युवक की लाश 24 जनवरी को मिली थी।
मृतक की पहचान संजय कर्ण निवासी गरेठा के रूप में हुई, जिसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। मृतक संजय 19 जनवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था। हत्या के दो दिन बाद आरोपी ने ही मृतक की बहन को फोन लगाकर यह सूचना दी थी कि तुम्हारे भाई को मार दिया गया है। पुलिस ने कॉल डिटेल की मदद से जब पता किया तो वो फोन संजय के मोबाइल से ही लगाया गया था। जब पुलिस ने पतारसी की तो संजय की हत्या के आरोप में राजू उर्फ राजकुमार साहू एवं उसके साथी छोटू रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जांच में यह भी पता चला था कि राजू के एक महिला से अवैध संबंध थे तथा राजू ने उसी महिला के घर पर संजय को भी आते-जाते हुए देखा था।
बस तभी से उसने अपने मित्र संजय को ही ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया था।राजू को पुलिस ने 25 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रविवार की रात करीब ११.३० बजे राजू लघुश्ंाका के बहाने उठा और अपने ही अंडरबियर की इलास्टिक से उसने शौचालय के पास फांसी लगा ली। खास बात यह है कि राजू जेल की बैरक नंबर 4 में बंद था, जिसमें १० कैदी थे, लेकिन किसी को घटना होते समय पता नहीं चला।
बाद में करीब 12.30बजे जैसे ही एक साथी कैदी लघुशंका करने पहुंचा तो राजू फंदे पर टंगी हुई हालत में मिला। साथी कैदी ने तुरंत मामले की सूचना वहां तैनात गार्ड को दी। घटना की सूचना तत्काल जेलर आरआर पीकले को दी गई। घटना से जेल प्रबंधन सकते में आ गया, वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। चर्चा है कि राजू ने एक महिला से अवैध संबंधो को लेकर अपने ही मित्र संजय कर्ण की गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह काफी डिप्रेशन में था और शायद इसी मानसिक तनाव के चलते राजू ने खुदकुशी का कदम उठाया। खास बात यह है कि जेल प्रबंधन से लेकर स्थानीय प्रशासन ने गुपचुप तरीके से पीएम कराकर शव को उसके गांव परिजनों के पास भेज दिया।
अपने ही मित्र की हत्या के आरोप में राजू 25 जनवरी को जेल में आया था। अंडरबियर की इलास्टिक से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने ऐसा क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
आरआर पीकले, जेलर पिछोर जेल
Published on:
30 Jan 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
