
लिवर में मल्टीपल हाइडैटिड सिस्ट को डॉक्टरों की टीम ने 7 घंटे ऑपरेशन करके निकाला
ग्वालियर . जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अपनी तरह का पहला ऑपरेशन हुआ है। इसमें गेस्ट्रो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 46 वर्षीय युवक के लिवर में कई मल्टीपल हाइडैटिड सिस्ट को सात घंटे के ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला। इसमें वरिष्ठ गेस्ट्रो सर्जन डॉ. आशीष श्रीवास्तव और उनकी 7 सदस्यीय टीम ने ऑपरेशन किया।
युवक पिछले दस साल से पेट की बीमारी से परेशान था। इसके चलते वह कई बड़े शहरों तक इलाज के लिए गया था, लेकिन इलाज महंगा होने के कारण वह वापस आ गया। अभी हाल ही में युवक सुपर स्पेशलिटी की ओपीडी में पहुंचा। जहां डॉक्टर को दिखाने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी। डॉक्टरों की टीम में गेस्ट्रो सर्जन डॉ. आशीष श्रीवास्तव के साथ उनकी टीम में डॉ अंजेनेलू. डॉ. देवेन्द्र, डॉ. गरिमा, एवं ऐनेस्थिया के डॉ सीमा शेन्डे, डॉ. मनमोहन जिदन, डॉ. नम्रता, डॉ. कुशल आदि शामिल रहे।
जानलेवा भी हो सकती है बीमारी
अशोक नगर के रहने वाले 46 वर्षीय महेन्द्र ङ्क्षसह लोधी की बीमारी धीरे- धीरे बढ़ती ही जा रही थी। यह पेट संबंधी बीमारी होती है, जिसके कारण मरीज के पेट में बहुत सारी गठानें समय के साथ बनती चली जाती है और आकार में बढ़ी भी होती जाती है। यह जानलेवा भी हो सकती है, लेकिन बीमार मरीज को समय पर इलाज मिलने से अब हालत ठीक है।
दस दिन से मरीज है भर्ती
सुपर स्पेशलिटी में मरीज पिछले दस दिनों से भर्ती है। ऑपरेशन के बाद अब डॉक्टरों की टीम मरीज की मॉनीटङ्क्षरग कर रही है। मरीज अब पूरी तरह से ठीक है। संभवत: मरीज की दो दिन में छुट्टी हो जाएगी।
Published on:
13 Feb 2024 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
