27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता की मिसाल है यह मुस्लिम परिवार,15 साल से इस मंदिर से है अटूट रिश्ता,पढ़ें पूरी खबर

आस्था,विश्वास के साथ शक्ति के पर्व नवरात्र में श्रद्धालु शक्ति की आराधना में लीन हैं। वहीं मुस्लिम समाज के रमजान खां को भी मां दुर्गा पर अटूट श्रद्धा

2 min read
Google source verification
15 year doing for mata bhandara

muslim family is example of unity

गोविंद्र(मोनू) साहू @ ग्वालियर। आस्था,विश्वास के साथ शक्ति के पर्व नवरात्र में श्रद्धालु शक्ति की आराधना में लीन हैं। वहीं मुस्लिम समाज के रमजान खां को भी मां दुर्गा पर अटूट श्रद्धा है। वे मां दुर्गा की सेवा,भक्ति के साथ पूजा अर्चना कराते हैं। साथ ही नवमीं पर माता रानी को चुनरी चढ़ाते हैं। वे हर साल शारदीय नवरात्र में माता का विशाल भंडारा कराते हैं। यह सिलसिला पिछले १५ सालों से जारी है। वे नवरात्र पर्व में शहर की संस्कृति में अनेकता में एकता की मिसाल कायम कर रहे हैं। बिरखा का बाड़ा लोको शेड के सामने तानसेन रोड पर रहने वाले रमजान खां के घर के सामने करीब 50 साल पुराना मां दुर्गा का मंदिर है। यहां मोहल्ले वाले मां की पूजा करने आते हैं।

यह खबर भी पढ़ें : इस मंदिर में अदृश्य शक्ति करती है देवी मां की पूजा,रहस्य का पता लगाने राजा ने उठाया था ये कदम,सुबह हुआ यह हाल

करीब 15 साल पहले रमजान के मन में मां शक्ति के प्रति श्रद्धा जागी। उन्होंने मां की सेवा करने के लिए पत्नी और बच्चों को बताया। परिवार के सदस्यों का भी मां शक्ति की भक्ति पर विश्वास जगा और उत्साह पूर्वक उन्होंने भी मां की पूजा-अर्चना के साथ नौवीं पर मां को चुनरियां अर्पित की। इसके बाद भंडारा कराया। रमजान द्वारा भंडारा का आयोजन में मोहल्लावासी भी उत्साह से भाग लिया और चंदा भरपूर दिया था। इसके बाद रमजान ने सीमित लोगों से चंदा लेना शुरू कर दिया। वे अपनी मेहनत की कमाई का पैसे से ही भंडारा कराते चले आ रहे हैं। वे निजी कंपनी के दफ्तर और आमजन उनके माता रानी के भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर साल आगे आते हैं।

यह खबर भी पढ़ें : शराब के लिए रुपए न देने पर बेटे ने मां पर केरोसिन डाल लगाई आग

पीपल वाली माता करती है सबकी मनोकामना पूरी
मंदिर के संयोजक रमजान खान ने बताया कि पीपल के पेड़ नीचे ही माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दी। तभी से यह मंदिर पीपल वाली माता के नाम से जाना जाता है। सालभर माता के मंदिर में सोमवार को मोहल्ले वाले पूजा अर्चना करने बढ़ी तादाद में आते हैं।

यह खबर भी पढ़ें : इस बीमारी को लेकर डॉक्टरों से अकेले में मिलती थी ये महिला, फिर करती थी ये हरकत

पूजा-अर्चना के साथ ही भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। नवरात्र में मंदिर में सुबह-शाम तक पूजा-अर्चना करने का सिलसिला लगा रहता हैं। श्रद्धालु रमजान का कहना है कि मां दुर्गा से जो मांगों वे मनोकामना पूरी होती है। इसके अनुभव जीवन में मैंने कई बार किए। माता रानी सब पर कृपा करती हैं। यहां सबकी मन्नत पूरी होती है।