22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी का खेल : दो प्रोजेक्ट में 435 करोड़ खर्च फिर भी 135 टैंकर ले लिए किराय पर

1 करोड़ 71 लाख रुपए किए जाएंगे चार महीने में खर्च, अभी निगम के पास है 34 टैंकर

2 min read
Google source verification
nagar nigam gwalior phe department

पानी का खेल : दो प्रोजेक्ट में 435 करोड़ खर्च फिर भी 135 टैंकर ले लिए किराय पर

ग्वालियर। शहर की पेयजल सप्लाई व्यवस्था सुधारने के लिए बीते एक दशक में 430 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसके बाद भी गर्मियों में शहर के कुछ हिस्से को नलकूप व टैंकरों की सप्लाई पर निर्भर रहना पड़ेगा। इसके लिए नगर निगम ने पेयजल सप्लाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 1 करोड़ 71 लाख रुपए में 135 टैंकर चार महीने के लिए किराए लेने जा रहा है और इसके टैंडर भी ओपन हो चुके हैं। जबकि एडीबी योजना में 27 व अमृत योजना योजना में 42 टंकियां बनाने सहित कुल 100 टंकी व 1000 किलोमीटर से अधिक की लाइनें बिछाने पर 430 करोड़ रुपए खर्च करने, 2389 बोरवेल व 1713 हैंडपंप होने के बाद भी लोग पानी को परेशान हो रहे है।

135 टैंकरों पर 1.71 करोड़ होंगे खर्च
वर्तमान में नगर निगम में 2389 बोरवेल हैं, 1713 हैंडपंप,100 टंकी, मोतीझील, तिघरा व लालटिपारा सहित चार प्लांट होने के बाद भी निगम अधिकारियों ने गर्मियोंं में पेयजल सप्लाई का बहाना बनाकर 135 टैंकरों को चार महीने के लिए किराए पर ले लिया है। इन टैंकरों पर 1 करोड़ 71 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस हिसाब से एक टैंकर पर एक महीने में 31158 रुपए खर्च होंगे। जबकि आज तक कभी भी इतने टैंकर नहीं लगाए गए हैं।

आज भी कई हिस्सों में नहीं होती तिघरा की सप्लाई
शहर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए पिछले डेढ़ दशक से अलग योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है। इसमें पानी की लाइने बिछाने के साथ टंकियों के निर्माण, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अपग्रेडेशन का काम किया गया। हर योजना का उद्देश्य लोगों को तिघरा का पानी पहुंचाना था,लेकिन इन सबके बाद भी कई हिस्से में आज भी तिघरा का पानी नहीं पहुंच पाया है। ये हिस्सा नलकूंपों, टैंकर व बोरवेल की सप्लाई पर निर्भर है।

2389 नलकूपों के भरोसे शहरवासी
पेयजल वितरण व्यवस्था में सुधार के दावों के बीच अब भी शहर में 2389 नलकूपों,1713 हैंडपंपों व 34 शासकीय टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। शहर के पॉश इलाके माने जाने वाले पड़ाव,गांधी नगर, मुररा, सिटी सेंटर, समाधिया कॉलोनी, मुरार व उपनगर गवालियर जैसे क्षेत्रों के अधिकांश हिस्से में नलकूपों से ही पानी सप्लाई दी जा रही है।

ये है निगम का प्लान
नगर निगम द्वारा पानी के टैंकरों से वार्ड क्रमांक 1 से 60 तक दो-दो टैंकरों से पानी लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा। वार्ड 61 से 66 तक ग्रामीण वार्डों में 3-3 टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी और बाकी टैंकरों से जरूरत के हिसाब से सप्लाई कराई जाएगी। प्रत्येक टैंकर पर एक महीने में 31158 रुपए का बिल आएगा। इन टैंकरों से मई महीने से सप्लाई की बात बताई जा रही है।

पहली बार हो रही है इतनी राशि खर्च
नगर निगम की पीएचई विभाग के जिम्मेदारों द्वारा पहली बार इतनी बड़ी राशि 1 करोड़ 71 लाख 135 टैंकरों के किराए पर लेने पर खर्च की जा रही है। जबकि 2021 में 90 लाख में 103 टैंकर, 2022 में लगभग 115 टेंकर करीब 96 लाख रुपए खर्च किए गए थे। खास बात यह है कि यह टैंकर कहां जाते है किसी को कोई पता नहीं रहता है।

संजय बोले-टेंडर जारी पर राशि का पता नहीं
नगर निगम के कार्यापालन यंत्री व सिटी के प्रभारी संजय सिंह सोलंकी का कहना है कि पेयजल सप्लाई के लिए टैंडर ओपन हो चुके हैं, लेकिन राशि के संबंध में उन्हे जानकारी नहीं है।