
रीयल्टी चेक : छोटे दुकानदारों के लिए शिवराज मामा का बड़ा ऐलान फिर भी हो रही है अवैध वसूली
ग्वालियर। जिलेभर के दुकानदारों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बीते दिनों बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि प्रदेश के किसी भी शहर में आपको बैठकी देने की जरूरत नहीं है ये आपका अधिकार है। लेकिन इसके बाद शहरभर में निगम के राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और ठेकेदार बैठकी वालों से अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही राहगीरों के चलने के लिए बने फुटपाथ पर दुकानदारों, हाथठेलों, फुटपाथी व फड़ वालों की गिरफ्त में भी पहुंच गए है।
हालांकि निगम आयुक्त ने मदाखलत अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि अवैध वसूली की तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। पत्रिका ने जब पड़ताल की तो यह सच्चाई सामने आई। इसमें हाथठेले, फुटपाथियों ने बताया कि निगमकर्मी व ठेकेदार रुपए नहीं देने पर सामान को सडक़ पर फैंकने की धमकी देते है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से रविवार को लगने वाले हाटबाजार भैंस मंडी के पास, गुढ़ागुढ़ी का नाका कंपू क्षेत्र,बिरला नगर मंडी, मुरार क्षेत्र व ग्रामीण विधानसभा में धडल्ले से अवैध वसूली हो रही है। अवैध वसूली के चक्कर में यह हमें हॉकर्स जोन में भी शिफ्ट करना नहीं चाहते है। भैंस मंडी,बिरला नगर,गुढागुढी का नाका व ग्रामीण क्षेत्र सहित शहर के फुटपाथियों से बातचीत के कुछ अंश।
संवाददाता- आप रोड पर फुटपाथ पर फड़ लगाते हो किसी को कोई आपत्ति तो नहीं होती।
फुटपाथी-इसमें किस चीज की आपात्ति हम तो कर्मचारी व ठेकेदार को पैसे देते हैं।
संवाददाता-कितने पैसे देते हैं
फुटपाथी-कभी 30 रुपए तो कभी 50 रुपए देते हैं।
संवाददाता-आपको रसीद मिलती है क्या निगम की ओर से।
फुटपाथी-हां निगमकर्मी कभी 10 रुपए की रसीद देते हैं तो कभी कहते है रसीद नहीं हैं।
संवाददाता-आपसे 10 के बदले 30 रुपए लिए जाते हैं विरोध नहीं करते आप।
फुटपाथी-करते है पर सडक़ पर सामान फैंकने की धमकी देते है इसलिए कुछ नहीं कहते।
यहां सजी हुई हैं अवैध फड़ व दुकानें
फूलबाग मेवा मिस्ठान,मुरार सदर बाजार,चौहान प्याऊ,थाटीपुर,हजीरा, किलागेट, जीडीए कार्यालय के पास, फूलबाग मार्केंडेश्वर मंदिर के पास मावा, गुढागढ़ी का नाका सब्जी मंडी, एसएफ ग्राउंड रोड, महाराज बाड़ा,गौरखी अचलेश्वर नाश्ता वाले के पास, लक्ष्मीगंज मंडी, छत्री मंडी के पास, सिकन्दर कंपू, कंपू क्षेत्र केआरजी के पास सहित अन्य स्थानों पर अवैध रूप से फड़ संचालित हो रहे हैं।
टीम गठित कर अवैध वसूली पर करें सख्त कार्रवाई
निगम को यदि शहर को अतिक्रमण से मुक्त बनाना है तो सबसे पहले उसे अपने मदाखलत की गैंग को इधर उधर करने के साथ ही हर चौराह व तिराहे के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मदारी सौंपनी होगी और अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई करनी होगी। क्योकि मदाखलत गैंग के कई कर्मचारी सालों से एक ही जगह पर पदस्थ है और फुटपाथियों से मिलकर अधिकतर फड़ व दुकानें संचालित करवा रहे हैं।
निगमकर्मी नहीं चाहते शिफ्ट हो फुटपाथी
शहर की विभिन्न सडक़ों पर वैसे तो फुटपाथ है ही नहीं और जिन सडक़ों पर फुटपाथ है भी तो वहां पर दुकानदारों, निगमकर्मी ने कब्जा करवाकर दुकानें व फड़ संचालित करवा रहे हैं। इससे उस क्षेत्र में फुटपाथ वाली जगह आसानी से गुजरने लायक भी नहीं बची है। इसको लेकर कई बार पार्षद, विधायक, सांसद व मंत्री भी अधिकारियों को इन फूटपाथों पर लगाने वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने की बोल चुके हैं, लेकिन अवैध वसूली के चक्कर में इन्हें आज तक शिफ्ट नहीं किया गया है।
"मैंने मदाखलत अमले को सख्त निर्देश देकर सभी फूटपाथियों को हॉकर्स जॉन में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। साथ ही मैं खुद निरीक्षण भी कर रहा हूं। यदि कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जाएगी तो सख्त कार्रवाई करूंगा।"
हर्ष सिंह, आयुक्त नगर निगम
Published on:
06 Aug 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
