
अब गति पकड़ेगे निगम,स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी व जीडीए के 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद आचार संहिता हटते ही अब नई सरकार के गठन के बाद निगम, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी व जीडीए में अटके 1800 करोड़ के कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे। इसकी तैयारियां सभी विभागों ने शुरू कर दी है, हालांकि अभी अधिकतर विभाग वित्तीय संकट से जुझ रहे हैं, ऐसे में यह कार्य लेट हो सकते हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए मार्च 2024 में आचार संहिता लग सकती है, ऐसे में इन कार्यों में धीमी गति भी देखी जा सकती है। 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगने से नवीन विकास कार्य स्वीकृत नहीं हो सके थे और जो कार्य स्वीकृत हो गए थे वह भी शुरू नहीं हो पाए थे।
तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद आचार संहिता हटा दी गई और एक सप्ताह के अंदर नई सरकार का गठन भी हो जाएगा। ऐसे में अब इन कार्यों के शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से नगर निगम, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी, जीडीए सहित अन्य विभाग के लगभग 1800 करोड़ के कार्य अटक गए थे। इनमें निगम में सीसी रोड, बीटी रोड, बाउंड्रीवॉल, नाला निर्माण कार्य, कॉम्पलेक्स, आवास सहित जनहित के कई कार्य के टेंडर लगाए गए थे तो कुछ टेंडर ओपन नहीं हो पाए। इससे इन कार्यों का वर्क ऑर्डर नहीं होने से यह शुरू नहीं हो पाए थे, लेकिन अब नई सरकार के गठन होने के बाद इन कार्यों के तेजी पकडऩे की उम्मीद जागी है।
इन प्रोजेक्ट के कार्य होंगे चालू
-नगर निगम : अमृत योजना लाइन डिस्ट्रीब्यूट-390 करोड़, रेसकोर्स रोड का ब्यूटिफिकेशन का कार्य 10 करोड,गालव कन्वेंशन सेंटर-45 करोड़, फूलबाग, अचलेश्वर, जयेंद्रगंज चौराह का सौंद्रीकरण-2.79 करोड़, फूलबाग चौपाटी का उन्नयन-85 लाख, चंबल वाटर प्रोजेक्ट-3760.4 करोड़, कायाकल्प योजना का द्दितीय चरण में सडक़-18 करोड़, पड़ाव पुल के नीचे सीवल व विद्युत वर्क-1 करोड़, एनिमल इनसीनेटर-5.33 करोड़, पड़ाव ब्रिज के नीचे सुंदरीकरण-58 लाख, जड़ेरूआ खुर्द में हाइटेक नर्सरी-15 करोड़, जनकताल का रि-डेवलपेंट 6 करोड़ रुपए में, जंक्शन इंप्रवूमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन 5 करोड़ व फाइन आर्ट कॉलेज-6.33 करोड़ रुपए।
-स्मार्ट सिटी-कटोरताल के पानी की सफाई-3.19 लाख, स्वर्ण रेखा के दोनों ओर तार फैंसिंग-1.65 करोड़।
-पीडब्ल्यूडी-एलिवेटेड रोड का द्वितीय चरण का कार्य 926.21 करोड़, शहर करीब 8 सडक़े 24 करोड़।
-ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए)-आवास योजना शताब्दीपुरम में 46 करोड़, कर्मिशयल कॉम्पलेक्स 23 करोड़।
चारों विधानसभा में ये कार्य होंगे शुरू
विधानसभा वाइज देखा जाए तो पूर्व विधानसभा में सडक़, नाले सहित 41 कार्य जो लगभग 8.7 करोड़ से होना है। इसके साथ ही ग्रामीण विधानसभा में नाले व सडक़ के 23 कार्य जो 5.6 करोड़ से, ग्वालियर विधान सभा में 48 नाले व सडक़ निर्माण कार्य जो लगभग 15 करोड़ और दक्षिण विधानसभा में सडक़, नाला निर्माण के 22 कार्य जो लगभग 4 करोड़ में किए जाएंगे।
Published on:
10 Dec 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
