
तमिल फिल्मों में नजर आएंगी शहर की नैना
श्रीकृष्ण मूवी मेकर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार हो रही तमिल फिल्म 'मरमाÓ में शहर की नैना छाबड़ा नजर आएंगी। इसकी शूटिंग बैंगलुरु में फरवरी से होने जा रही है। फिल्म में नैना अपोजिट लीड रोल में हैं, जिसका टाइटल द दलाल ऑफ सेक्रिट रखा गया है। 2021 में रिलीज होने जा रही यह फिल्म दो करोड़ की लागत से तैयार हो रही है। इन दिनों नैना तमिल लैंग्वेज की प्रैक्टिस की तैयारी में जुटी हुई हैं। उन्हें अपने शॉट 45 दिन में कम्प्लीट करने हैं। नैना ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें एक ट्रांसलेटर प्रोवाइड कराया जाएगा, जो उनकी मदद करेगा।
2012 में छोड़ा था ग्वालियर
डीआरपी लाइन में रहने वाली नैना का बचपन से मन बॉलीवुड में जाने का था। इसके लिए उन्होंने 2012 में ग्वालियर छोड़ा और मुंबई में शिफ्ट हो गईं। उनके इस डिसीजन में पैरेंटस ने भी पूरा सपोर्ट किया। वहां उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया, लेकिन हार्डवर्क के दम पर सफलता पाई। कई सीरियल और डांस शो में बेहतर परफॉर्म करने के बाद अब उन्हें तमिल फिल्म के लिए चुना गया है।
हार्डवर्क और पेशेंस की जरूरत
नैना बताती हैं कि कोई भी कलाकार पूरी तरह परफेक्ट नहीं होता। उसे हर क्षण अपने आपको अपडेट करना होता है। एक बात और फिल्म इंडस्ट्री में टिकने के लिए हार्डवर्क और पेशेंस की जरूरत होती है, जो मुझमे है। मैं आज भी शॉर्टकट के बजाए लॉन्ग कट अपनाती हूं। सीरियल या फिल्म के लिए ऑडिशन देती हूं और उसके लिए तैयारी भी करती हूं।
कई किरदार निभा चुकी हैं
नैना छाबड़ा फिल्म नॉटी गैंग के साथ ही सीरियल मिसेज कौशिक की पांच बहू, इमोशनल अत्याचार, आहट, सपनो के भंवर में, बहू हमारी रजनीकांत, अजीब दांस्तां, सीआइडी, सावधान, ये हैं मोहब्बते आदि में रोल प्ले कर चुकी हैं।
शूटिंग और एडिटिंग पूरी
नैना की वेब सिरीज फरवरी फस्र्ट वीक तक आ जाएगी। इसकी शूटिंग और एडिटिंग हो चुकी है। इस सिरीज में नैना अस्मित पटेल और इकबाल खान के साथ नजर आएंगी। यह वेब सिरीज एकदम अलग है, जो दर्शकों को अट्रैक्ट करेगी।
Published on:
20 Jan 2020 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
