
एनडीए एग्जाम : 340 रहा कट ऑफ, इस बार ग्वालियर से 10 बच्चों ने लहराया परचम
ग्वालियर. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, (1) 2023 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए एनए-1 लिखित परीक्षा 16 अप्रैल, 2023 को ली थी। बताया जाता है कि इस बार एनडीए के एग्जाम से ग्वालियर शहर से 10 हजार बच्चों ने एग्जाम दिया था, उनमें से सिर्फ 10 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है। वहीं देश भर में 7,964 बच्चों का चयन हुआ है, पिछले वर्ष ये आंकड़ा 8,800 के करीब रहा था। इस वर्ष का कट-ऑफ 320 से 340 रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा माना जाता था कि ग्वालियर से इस एग्जाम में बच्चे सिलेक्ट नहीं हो पाते हैं, लेकिन इस बार ये मिथक टूटा है। वहीं एग्जाम में शामिल हुए बच्चों का कहना है कि 9 से 14 घंटे की पढ़ाई और कोचिंग पर तैयारी के बाद सफलता मिली है।
ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा उम्मीदवार को
परीक्षा में प्रवेश की शर्तों के मुताबिक, उम्मीदवारों के लिखित परिणाम की घोषणा दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती पोर्टल जॉइनइंडियनआर्मी.एनआइसी.इन पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। सफल उम्मीदवारों को तब एसएसबी साक्षात्कार के चयन केंद्र और तिथियां आवंटित की जाएंगी, जो पंजीकृत इ-मेल आईडी पर सूचित की जाएंगी। कोई भी उम्मीदवार जो पहले से ही पोर्टल पर पहले से पंजीकृत है, उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी प्रश्न/लॉगइन समस्या के मामले में मेल आएगा। अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
चार महीने की तैयारी में पास हुए बच्चे
एनडीए एग्जाम के बारे में अभी तक ऐसा माना जाता था कि ग्वालियर से तैयारी करने वाले बच्चे पास नहीं होते हैं। पर इस बार ये मिथक टूटा है। बच्चों ने चार महीने तैयारी की और पास हुए। इस बार भी मैथ्स का पेपर टफ रहा था, वहीं दूसरा पेपर जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट (गेट) का थोड़ा सरल रहा था। इस वर्ष का कटऑफ 320 से 340 के बीच रहा है।
- राहुल झा, मैथ्स एक्सपर्ट
8 से 9 घंटे पढ़ाई की
पिछली बार मैथ्स का पेपर बिगडऩे के कारण पास नहीं हो पाया था। इस बार कोचिंग के साथ ही 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई की थी। कोचिंग से बताए गए सभी नियमों का पालन किया। आगे एसएसबी करना है और इंडियन आर्मी में जाने का मन है। मेरे पिता भी सेना में हैं।
- सूरज यादव, निवासी मुरार
आर्मी में जाना है लक्ष्य
मैथ्स का पेपर पिछले साल की तुलना में सरल था, हालांकि भूगोल कठिन रहा था। अभी 12वी पीसीएम से किया था और फस्र्ट इयर कर रहा हूं। आर्मी में ही जाना मेरा लक्ष्य है। पूरी फैमिली में कोई भी नहीं है। एग्जाम से पहले रोजाना 14 घंटे पढ़ाई करता था। पिछले साल एग्जाम नहीं निकाल सका था।
- आयुष शर्मा, निवासी सिंधी कॉलोनी
Published on:
02 May 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
