ग्वालियर। नेशनल एलिजीविलीटि टेस्ट यानि नीट के पहले फेज का एग्जाम आज शुरू हो चुका है। शहर में नीट (मेडिकल एग्जाम) के लिए बनाये गये परीक्षा सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। सुबह से ही एग्जाम देने के लिए आये हुए बच्चों का आना शुरू हो गया था। बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स भी पहुंचे हुए हैं। नीट एग्जाम में पहले फेज का एग्जाम आज होना है। दूसरे फेज में एग्जाम 24 जुलाई में होगा।