मानसून को देखते हुए बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अभ्यार्थी एग्जाम के एक-दो दिन पहले अपने सेंटर का पता लगा ले, साथ ही एक बार विजिट भी कर लें। मौसम, ट्रैफिक और केंद्र की दूरी को देखते हुए स्टूडेंट्स अपने घर से जल्दी निकलें। वहीं बाहर से आने वाले परीक्षार्थी एक दिन पहले ही आकर अपना परीक्षा केंद्र सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा अभ्यार्थियों को 9:30 बजे के बाद एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री करने की अनुमिति नहीं दी जाएगी।