NEET 2016: नीट एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी, अलर्ट करने बजेंगी 9 बेल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने मेडिकल/बीडीएस में एडमिशन लेने के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट के लिए गाइडलाईन जारी की है।

less than 1 minute read
Jul 20, 2016
neet exam
ग्वालियर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने मेडिकल/बीडीएस में एडमिशन लेने के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट के लिए गाइडलाईन जारी की है। एग्जाम में बेल ङ्क्षरग के जरिए स्टूडेंट्स को टाइम लिमिट के लिए अलर्ट किया जाएगा। परीक्षार्थियों को हॉल में एंट्री के लिए लॉन्ग बेल, टेस्ट बुक को बांटेन के लिए सिंगल बेल और टेस्ट बुक को ओपन करने के लिए डबल बेल बजाया जाएगा। 24 जुलाई को होने वाले इस एग्जाम में बोर्ड ने पहली बार इस प्रकिया को लागू किया है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर इसे जारी किया है, साथ ही सभी स्कूलों को भी इसकी सूचना दी गई है।

समय से पहले पहुंचें :
मानसून को देखते हुए बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अभ्यार्थी एग्जाम के एक-दो दिन पहले अपने सेंटर का पता लगा ले, साथ ही एक बार विजिट भी कर लें। मौसम, ट्रैफिक और केंद्र की दूरी को देखते हुए स्टूडेंट्स अपने घर से जल्दी निकलें। वहीं बाहर से आने वाले परीक्षार्थी एक दिन पहले ही आकर अपना परीक्षा केंद्र सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा अभ्यार्थियों को 9:30 बजे के बाद एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री करने की अनुमिति नहीं दी जाएगी।

बेल टाइम शेड्यूल
9:30 बजे एग्जाम हॉल में प्रवेश करने के लिए लॉन्ग बेल
9:45 टेस्ट बुकलेट बांटने के लिए सिंगल बेल
9:55 आंसरशीट खोलने डबल बेल
10:00 एग्जाम स्टार्ट करने के लिए लॉन्ग बेल
11:00 एक घंटे बाद सिंगल बेल
12:00 दो घंटे बाद सिंगल बेल
12:30 ढाई घंटे बाद सिंगल बेल
12:45 क्लोजिंग द डोर के लिए बेल
1:00 एग्जाम समाप्ती पर लॉन्ग बेल
Published on:
20 Jul 2016 09:42 am
Also Read
View All

अगली खबर