ग्वालियर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट)का आयोजन 24 जुलाई को किया जाएगा। शहर में 8 सेंटर्स पर 5 हजार 324 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के संचालन के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल को कॉर्डिनेटर बनाया है।
मीटिग 23 को
आर्मी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य निलांजना सिंह ने बताया कि एग्जाम को लेकर 23 जुलाई को मीटिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें सीबीएसई के प्रतिनिधि अधिकारी, सीबीएसई द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे । इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों को भी शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
अन्य सामाग्री- पर्स, हैंडबैग, हेयरपिन, हेयर बैंड, बेल्ट, कैप, रिंग, इयररिंग, घड़ी, पानी की बोतल आदि।
ये हैं सेंटर्स
एग्जाम के लिए शहर में आठ सेंटर्स बनाए गए हैं। जिसमें केवी-1, केवी-2, केवी-3, केवी-4, लिटिल एजिंल्स हाई स्कूल, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
बोर्ड ने कपड़ों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिसमें लाइट क्लोथ पहने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा अभ्यार्थी स्लिपर या सैंडल पहनकर ही एग्जाम दे सकेंगे।