
एनआईओएस के प्रेक्टिकल एग्जाम होंगे 11 मार्च से
ग्वालियर. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। इसके मुताबिक, सीनियर और सीनियर सेकेंडरी छात्रों के लिए प्रेक्टिकल परीक्षाएं 11 मार्च से प्रारंभ होंगी। आखिरी प्रेक्टिकल एग्जाम 27 मार्च को लिया जाएगा। ये एग्जाम कई बैचों में पूरा होगा।
केंद्रों के पर्यवेक्षकों को प्रेक्टिकल एग्जाम में मिलने वाले अंकों को ऑनलाइन अपलोड भी करना होगा। 11 से 14 मार्च तक सेकेंडरी कक्षाओं के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी, होमसाइंस, फोक आर्ट का एग्जाम होगा। वहीं, सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए इन डेट्स में होम साइंस, ज्योग्राफी, पेंटिंग कोयूटर साइंस, मास कम्युनिकेशन समेत अन्य एग्जाम होंगे। इसके अलावा, 10वीं कक्षा के लिए 15 से 18 के बीच में पेंटिंग, मैथ्स डाटा एंट्री ऑपरेशन सहित अन्य के एग्जाम होंगे। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए इन डेट्स में केमिस्ट्री, फिजिकल एजुकेशन एंड योग, डाटा एंट्री ऑपरेशन, साइंस सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी। एनआईओएस के ऑफिशियल पोर्टल पर डेट शीट अपलोड कर दी गई है।
यूपीएससी : सिविल सर्विस प्रिलिम्स की आवेदन शुरू
भोपाल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होते ही यह प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों ने नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिए हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है। आयोग यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को करेगा।
Published on:
15 Feb 2024 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
