30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रजिस्ट्री स्लॉट’ बुक करने के लिए OTP नहीं, अब लगाना होगा ‘अंगूठा’

MP News: नए फीचर के जुड़ जाने से जो सेवा प्रदाता अपनी पत्नी, रिश्तेदार, दोस्त की आईडी पर काम कर रहे थे, उन्हें कार्यालय में बैठना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
registry slot

registry slot

MP News: एमपी के ग्वालियर शहर में संपदा-2 सॉफ्टवेयर में सेवा प्रदाताओं के लिए नया फीचर जोड़ा गया है। अब स्लॉट बुक करने के लिए ओटीपी की जगह अंगूठा लगाना होगा। यह व्यवस्था चार दिन की ट्रायल पर है। सफल होने के बाद इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। बीते दिन अंगूठे की वजह स्लॉट बुक करने में दिक्कतें आईं।

इस फीचर के जुड़ जाने से जो सेवा प्रदाता अपनी पत्नी, रिश्तेदार, दोस्त की आईडी पर काम कर रहे थे, उन्हें कार्यालय में बैठना होगा। इस व्यवस्था के लागू होने से जो लोग किराए की आईडी लेकर काम कर रहे हैं, उनकी छंटनी हो जाएगी, फर्जीवाडा़ भी थमेगा।

फर्जी तरीके से नहीं बेच पाएगा संपत्ति

पंजीयन विभाग में संपदा-1 सॉफ्टवेयर बंद हो गया है। संपदा-2 सॉफ्टवेयर पर काम किया जा रहा है। पंजीयन विभाग के सभी कार्य इसी सॉफ्टवेयर पर किए जा रहे हैं। क्रेता-विक्रेता को हर स्टेप पर ओटीपी देना होता है। इससे संपत्ति के विक्रय में फर्जीवाडे़ में कमी आएगी। कोई दूसरा व्यक्ति फर्जी तरीके से संपत्ति नहीं बेच पाएगा, क्योंकि आधार से संबंधित व्यक्ति का सत्यापन होगा।

उप पंजीयक भी नहीं छोड़ पाएंगे ऑफिस

संपदा-2 में उप पंजीयक भी ऑफिस नहीं छोड़ पाएंगे। संपदा-2 में रजिस्ट्री के लिए उप पंजीयक का भी अंगूठा लगेगा, इसके बाद ही रजिस्ट्री होगी। संपदा-1 में उप पंजीयक ऑफिस बाहरी लोगों के भरोसे छोड़कर चले जाते थे। शाम को हस्ताक्षर कर प्रिंट निकालते थे।