30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर जाम के बाद अब गोदाम का ताला तोड़कर खाद की बोरियां निकालीं

जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
सड़क पर जाम के बाद अब गोदाम का ताला तोड़कर खाद की बोरियां निकालीं

सड़क पर जाम के बाद अब गोदाम का ताला तोड़कर खाद की बोरियां निकालीं

भिंड.जिले भर में खाद की किल्लत किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। खाद न मिलने के कारण बुवाई नहीं हो पा रही है और किसानों का सब्र का बांध भी टूटता जा रहा है। यही कारण है कि गत दिवस जहां किसानों ने हाइवे पर जाम लगाया तो वहीं अटेर विकासखंड के नई गढ़ी स्थित सहकारी संस्था के गोदाम का ताला तोड़कर खाद की बोरियां निकाल लीं।मामले ने तूल पकड़ा तो सत्ता में काबिज लोगों ने बोरियां ले जाने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें वापस रखवाया। हालांकि अभी भी तीन बोरियां वापस नहीं आई हैं।
34 फीसद खाद कराया उपलब्ध
जिले भर में खाद की किल्लत है, किसानों के चेहरों पर चिंती की लकीरें हैं। नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री के गृह क्षेत्र में भी हालात बदतर हैं। आलम यह है कि यहां 9 सितंबर को 13080 मीट्रिक टन की डिमांड भेजी गई थी जिसके एवज में महज 4503 मीट्रिक टन खाद मुहैया कराया गया। बोवनी का समय गुजर रहा और महज 5 दिन शेष हैं और अभी तक महज 34 फीसद ही खाद उपलब्ध कराया जा सका है।

खाद के वितरण के लिए पटवारी व नायब तहसीलदारों को भी व्यवस्था में लगाया गया है। खाद उपलब्ध होने पर पूरी निगरानी में वितरण कराया जा रहा है
विवेक केवी, एसडीएम भिण्ड