ग्वालियर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा यूजीसी-नेट की ही तर्ज पर होगी। परीक्षा के आयोजन का पैटर्न राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जैसा ही रखा गया है। यह परीक्षा 12 साल बाद आयोजित की जा रही है। परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी तय की गई है। परीक्षा की तारीख बाद में जारी होगी।
यह परीक्षा 19 विषयों के लिए होगी। पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा। 100 अंकों के इस पेपर में 60 प्रश्न होंगे, जिसमें से 50 सवाल हल करना जरूरी होगा। दूसरा पेपर चयनित विषय का होगा। 100 अंकों के इस पेपर में सभी 50 प्रश्न हल करने होंगे। तीसरा पेपर भी चयनित विषय का ही होगा, लेकिन यह 150 अंकों का होगा और परीक्षार्थी को सभी 75 प्रश्न हल करने होंगे। पहले व दूसरे पेपर के लिए 1.15 घंटे और तीसरे पेपर के लिए 2.30 घंटे का समय रहेगा। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक और दो-दो अंकों के होंगे। किसी भी प्रश्न में माइनस मार्किंग नहीं होगी।
40 से 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी
असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को पहले व दूसरे पेपर में 40-40 प्रतिशत और तीसरे पेपर में 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पहले व दूसरे पेपर में 35-35 प्रतिशत और तीसरे पेपर में 40 प्रतिशत लाना होगा। यह परीक्षा ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर व उज्जैन में होगी। आवेदक अधिकतम चार परीक्षा शहरों को चुन सकेगा।
19 विषयों के लिए होगी सेट
यह परीक्षा केमिकल साइंस, कॉमर्स, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, इकनॉमिक, इंग्लिश, भूगोल, हिंदी, इतिहास, होम साइंस, लॉ, लाइफ साइंस, गणित, संगीत, दर्शनशास्त्र, फिजिक्स, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र व उर्दू विषय के लिए होगी।