
चंबल से पानी लाने के लिए 380 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को स्टेट लेबल कमेटी की भी स्वीकृति
ग्वालियर। वर्ष 2025 तक संभावित जनसंख्या 15 लाख 30 हजार लोगों को उनकी जरूरत का 357.49 एमएलडी पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रस्तावित चंबल प्रोजेक्ट को अब गति मिलेगी। कारण यह है कि शहर तक पानी लाने के 380 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को राज्य स्तरीय तकनीकी समिति ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मंजूरी के बाद अब प्रोजेक्ट के काम में तेजी आने की संभावना है। निगमायुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि इस योजना के अगले चरण का काम अब शुरू किया जा सकेगा। अभी तक तकनीकी कमेटी की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था।
दरअसल, वर्तमान बारिश चक्र के हिसाब से अगले कुछ वर्षों में शहर को तिघरा से 121.15 एमएलडी, पहसारी से 37.8 एमएलडी, ककैटो से 67.7 एमएलडी,अपर ककैटो से 86.6 एमएलडी मिलाकर कुल 307 एमएलडी पानी मिल पाएगा। जनसंख्या की दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए हर दिन कम से कम 43.6 एमएलडी पानी की जरूरत और होगी। इस अतिरिक्त जरूरत को पूरा करने के साथ ही भविष्य में जल समस्या के स्थााई निदान के लिए अमृत-2 के अंतर्गत चंबल से पानी लाने का प्लान बनाया गया था। इसके लिए बीते लगभग पांच वर्ष से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। तीन बार प्लान भी बदला गया। इसके बाद हाल ही में पानी लाने के लिए दो प्लान को फायनल किया गया था। इसमें से एक प्लान 45 किलोमीटर और दूसरे प्लान में 47 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया गया था। इन दोनों ही प्रस्तावों में महापौर, सांसद सहित अन्य ने सहमति दी थी। बाद में 45 किलोमीटर के प्रस्ताव को सही मानकर आगे बढ़ाया गया। अब इस प्रस्ताव को भोपाल से भी तकनीकी मंजूरी मिलने के बाद 380 करोड़ रुपए की परियोजना को आगे बढ़ाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।
ऐसे मिलेगा शहर को पानी
-चंबल से 90 एमएलडी
-कोतवाल डेम से 60 एमएलडी
-अपर ककैटो-ककैटो और पहसारी से 120 एमएलडी
-रीसायकल करके 40 एमएलडी
वर्तमान उपलब्धता
-शहर को तिघरा सहित अन्य संसाधनों से 192 एमएलडी पानी उपलब्ध रहता है।
Published on:
02 Dec 2022 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
