
अब पासपोर्ट आवेदन के लिए डिजीलॉकर से ही दस्तावेज कर सकेंगे अपलोड
ग्वालियर. अब डिजीलॉकर को विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा के साथ जोड़ दिया है। यानी अब पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आइडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और एजुकेशनल प्रूफ के लिए दस्तावेजों की फोटो क्लि करके या स्कैन करके अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
पासपोर्ट आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म करते समय आवेदक डिजीलॉकर से ही दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। इस नई सुविधा से आवेदकों को पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाते समय अपने ओरिजनल या अटेस्टेड फोटो कॉपी वाले दस्तावेज भी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये दस्तावेज कर सकेंगे शेयर
डिजीलॉकर से पासपोर्ट सेवा केंद्र को 13 प्रकार के दस्तावेज शेयर किए जा सकेंगे। इनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, हाइस्कूल की मार्कशीट, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र, जीवन बीमा प्रमाण पत्र, आर्म लाइसेंस शामिल हैं। इस नई सुविधा से आवेदकों को पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाते समय अपने ओरिजनल या अटेस्टेड फोटो कॉपी वाले दस्तावेज भी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Published on:
08 Feb 2021 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
