
अधिकारी व कर्मचारियों का अनुमान कि पोस्टल बैलेट में दिखेगी सरकार विरोध लहर
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान हो चुका है। मतदान के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत के दावों हर जगह किए जा रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी चुनाव का फीडबैक ले रहे हैं। इसी बीच कर्मचारियों के डाक मतपत्रों के कयास बताए जाने लगे हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम व प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी रही है। इनके वोट में सरकार विरोधी लहर दिखी है। कर्मचारी सुविधा केंद्र पर वोट डालते वक्त ओपी (ओल्ड पेंशन) कोडवर्ड से कर्मचारियों ने वोट मांगे थे। डाक मतपत्र के आधार अधिकारी कर्मचारी शुरुआती रुझानों के भी कयास लगा रहे हैं।
इस बार कर्मचारियों को डाक मतपत्र घर के लिए नहीं दिए थे। कर्मचारी सुविधा केंद्र पर ही डाक मतपत्र से वोट डलवाया गया। आइआइटीटीएम में सुविधा केंद्र बनाया गया था। यहीं पर कर्मचारियों को चुनाव की ट्रेनिंग दी थी। 15 नवंबर तक कर्मचारियों डाक मतपत्र से वोट डाला था। डाक मतपत्रों को कोषालय के मालखाने में रखा गया है। साथ ही ग्वालियर के कर्मचारी जो दूसरे जिले में कार्यरत हैं, उनका भी वोट डाक मतपत्र से डलवाया गया। इसके अलावा सेवा मतदाता (सेना) के डाक मतपत्र आना शुरू हो गए हैं। तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से इन डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। अधिकारी डाक मतपत्र का कर्मचारियों से फीडबैक ले रहे हैं। इसी फीडबैक के आधार पर हार-जीत का समीकरण बनाया है।
2023 के चुनाव में डले मतपत्र
विधानसभा मतपत्र डले
ग्वालियर ग्रामीण 684
ग्वालियर 1906
ग्वालियर पूर्व 2443
ग्वालियर दक्षिण 1251
भितरवार 478
डबरा 898
(ग्वालियर व पूर्व, दक्षिण में सबसे ज्यादा डाक मतपत्र से वोट डला है।
२०१८ में पोस्टल बैलेट पर मिले वोट
विधानसभा भाजपा कांग्रेस
ग्वालियर ग्रामीण 230 241
ग्वालियर 802 1382
ग्वालियर पूर्व 1268 1612
ग्वालियर दक्षिण 528 625
भितरवार 297 334
डबरा 252 720
(सपाक्स को कर्मचारियों ने वोट दिया था, पर 2023 में सपाक्स चुनाव नहीं लड़ी है)
Published on:
27 Nov 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
