
टू व्हीलर पर ट्रिपलिंग करना अपराध है इसे लेकर कई बार आपका चालान भी कटा होगा लेकिन ग्वालियर में जब एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर एक साथ 5 सवारियों को पुलिस ने देखा तो वो भी हैरान रह गई। युवक चार लड़कियों को स्कूल से घर लेकर जा रहा था और तभी पीछे से एसडीओपी संतोष पटेल अपने वाहन से आ रहे थे जिन्होंने पहले तो युवक को रोका और फिर आगे से ऐसा न करने की समझाईश दी।
एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर 5 सवारी
पूरा वाक्या कुछ इस तरह है कि बेहट एसडीओपी संतोष पटेल पुलिस वाहन से बड़ागांव से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर आगे जा रही एक स्कूटी पर पड़ी। स्कूटी पर स्कूल ड्रेस में 4 लड़कियां और एक युवक सवार था। एसडीओपी ने पुलिस गाड़ी को आगे निकलवाया और स्कूटी सवार को साइड में रोका। इसके बाद एसडीओपी ने बड़े ही प्यार के साथ स्कूटी चला रहे युवक को समझाइश देते हुए कहा कि इस तरह से वो अपनी व लड़कियों की जान को खतरे में डाल रहा है। जिस पर युवक ने भी अपनी गलती स्वीकार की और आगे से ऐसी गलती न करने की बात कहते हुए माफी मांगी।
वायरल हुआ वीडियो
एसडीओपी संतोष पटेल सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो अपलोड करते रहते हैं और उन्होंने इस पूरी घटना का भी वीडियो बनाया है। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर 5 सवारी बैठी हुई थीं।
Published on:
27 Jan 2024 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
