29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की गुहार पर सीएम की पत्नी ने कराया नेत्रहीन का इलाज

बदमाश को ढूंढने गई पुलिस नेत्रहीन के लिए मसीहा बन गई

2 min read
Google source verification
Video went viral, saw it and arranged for treatment

पुलिस की गुहार पर सीएम की पत्नी ने कराया नेत्रहीन का इलाज

ग्वालियर। बदमाश को ढूंढने गई पुलिस नेत्रहीन के लिए मसीहा बन गई। उसकी हालत देखकर बदमाश की तलाश छोड़कर पुलिस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर उसका हाल बयां किया। चिकित्सकों से उसके इलाज की गुहार की। वीडियो वायरल हुआ तो सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह तक बात पहुंच गई। उन्होंने नेत्रहीन के इलाज का इंतजाम कराया। मंगलवार को पुलिस ने उसे एक हजार बिस्तर के अस्पताल में भर्ती कराया।
पेड़ के नीचे प्यासा बैठा मिला नेत्रहीन
घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया नया गांव की क्रेशर कॉलोनी में बदमाश की तलाश में दबिश दी थी। वहीं इंदर आदिवासी पेड़ के नीचे प्यासा बैठा था। इंदर पानी पिलाने के लिए परिवार को आवाज दे रहा था। उसकी हालत देखकर पूछा तो पता चला इंदरसिंह मजदूरी करता था। काम के दौरान 4 महीने पहले हादसा हुआ उसमें आखों की रोशनी चली गई। ठेकेदार और मालिक ने उसका इलाज नहीं कराया। चुपचाप गांव में छोड़ गए। इंदर सिंह के इलाज में काफी खर्चा होगा। उसके और परिवार के पास दो वक्त की रोटी के लायक पैसा नहीं है। इसलिए बदहाल हालत में है।

वीडियो वायरल, साधना सिंह ने देखा तो किया इलाज का इंतजाम

एसडीओपी पटेल ने बताया इंदरसिंह की हालत देखकर वीडिंयो बनाया उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर इलाज की मदद मांगी थी। वीडियो वायरल हुआ तो सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह की नजर में मामला आ गया। उन्होंने फोन पर इंदरसिंह के बारे में जानकारी ली और उसके इलाज का इंतजाम कराया। मंगलवार को पुलिस की टीम ने इंदरसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया।

बेटे के जन्म पर इलाज का उपहार

एसडीओपी पटेल ने बताया मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय का जन्म दिन है। सीएम की पत्नी साधना सिंह ने इंदरसिंह के इलाज का इंतजाम कर उसे बेटे का जन्मदिन का उपहार दिया है।

Story Loader