
ग्वालियर. सात जन्मों के बंधन में सुहागरात पर ही पड़ी दरार..जी हां ये मामला ग्वालियर का है जहां सुहागरात के दिन ही पत्नी ने पति को जो बात बताई उसके कारण दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। पति का आरोप है कि पत्नी ने इतनी बड़ी बात छिपाकर उसके साथ धोखे से शादी की है जो कि गलत है। शादी के 25 दिन बाद पति ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी जिस पर कोर्ट में सुनवाई भी पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सुहागरात पर बताया सच तो टूट रहा रिश्ता !
ग्वालियर के रहने वाले एक 25 साल के युवक की शादी दिसंबर 2019 में हुई थी। धूमधाम से दुल्हन को विदा कर पति अपने घर लाया लेकिन सुहागरात को ही पत्नी ने उसे एक ऐसी बात बताई जिससे उनका रिश्ता अब टूटने की कगार पर है। दरअसल सुहागारत पर पति-पत्नी ने कसम खाकर एक दूसरे को दिल की बात बताने के लिए कहा। इस दौरान जैसे ही पत्नी ने रोते हुए पति को बताया कि उसके मामा के बेटे ने उसके साथ रेप किया था तो पति गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने पति से कहा कि उसे शादी के पहले इस बारे में क्यों नहीं बताया। इतना ही नहीं दूसरे ही दिन पूरे परिवार के लोगों के पत्नी के साथ हुई रेप की घटना के बारे बताया। शादी के 25 दिन बाद पति ने पत्नी से तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट में दाखिल कर दी।
पत्नी के बात छिपाने की बात को बनाया आधार
पति ने पत्नी से तलाक के लिए जो अर्जी दी उसमें पति ने तलाक का आधार पर पत्नी के द्वारा शादी से पहले रेप की बात छिपाना और धाखा देना बताया है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण काफी दिनों तक कोर्ट के बंद होने के कारण इस मामले की सुनवाई भी अटक गई। अब जब फिर से कोर्ट की सुनवाई शुरु हो गई हैं तो इस मामले पर भी कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि सुनवाई के दौरान एक बार भी पत्नी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुई और न ही उसकी तरफ से कोई एक बार भी सुनवाई में आया। जिसके कारण कोर्ट ने एक पक्षीय सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है।
देखें वीडियो- रोजी-रोटी को तरसे दिव्यांग पति-पत्नी
Published on:
15 Oct 2021 03:33 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
