28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाटर एटीएम पर 8 की जगह दस रूपए का मिल रहा एक लीटर पानी

रेलवे स्टेशन पर चार दिन पहले शुरू हुआ आरओ का पानी

less than 1 minute read
Google source verification
वाटर एटीएम पर 8 की जगह दस रूपए का मिल रहा एक लीटर पानी

वाटर एटीएम पर 8 की जगह दस रूपए का मिल रहा एक लीटर पानी

ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर तीन साल बाद शुरू हुए वाटर एटीएम से पानी मिलने लगा है। लेकिन यहां पर आरओ का पानी तय कीमत से महंगा बेचा जा रहा है। स्टेशन पर यात्री के लिए एक लीटर पानी पांच रुपए का है। वहीं अगर यात्री के पास पानी की बोतल नहीं है और यात्री खाली बोतल खरीदता है तो उसे तीन रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इस हिसाब से एक लीटर पानी आठ रुपए का होता है। लेकिन इन दिनों आठ रुपए का पानी दस रुपए में यात्रियों को दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर इस वाटर एटीएम पर सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ इन दिनों है।
छह में से दो में शुरू हुआ पानी
रेलवे स्टेशन पर चारों प्लेटफॉर्म पर छह वाटर एटीएम लगे है। जिसमें प्लेटफॉर्म एक, दो और प्लेटफॉर्म चार पर पानी की मशीन लगाई गई है। लेकिन अभी तक यात्रियों को पानी सिर्फ दो ही मशीनों से प्लेटफॉर्म एक और दो से ही मिल पा रहा है।
यात्री बोले...
रेट लिस्ट से ज्यादा ले रहे पैसे
- वाटर एटीएम पर लिस्ट से ज्यादा पैसे लिए जा रहे है। दो रुपए का अंतर बहुत होता है।
- अरविंद सिंह , यात्री
--
- तय रेट से ज्यादा पैसे लेने के बाद भी एक लीटर से कम ही पानी दिया जा रहा है। इसे रेलवे अधिकारियों ो देखना चाहिए।
मोहित तिवारी, यात्री
इनका कहना है
स्टेशन पर अभी वाटर एटीएम शुरू हुए है। अगर तय रेट से ज्यादा वसूली हो रही है तो इस पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी
लालाराम सोलंकी, स्टेशन डायरेक्टर


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग