1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्याज के रेट में फिर से आई तेजी, 60 रुपये से ऊपर पहुंचने की तैयारी

onion price rate today : तीन दिन में 20 रुपए किलो हो गई महंगी

2 min read
Google source verification
onion price rate today

प्याज की कीमतें फिर आसमान पर, 60 रुपये से ऊपर पहुंचने की तैयारी

ग्वालियर। प्याज की आवक बढऩे और आयात से कीमतों पर नियंत्रण रखने के फैसले के बाद प्याज के थोक दाम में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई, लेकिन खुदरा में लोग 100 रुपए प्रति किलो तक प्याज खरीद रहे थे। वहीं पिछले कुछ समय से शांत पड़ी प्याज के फुटकर दामों में पिछले तीन दिनों में 20 रुपए प्रति किलो का उछाल आ गया है। फुटकर बाजार में जो प्याज 40 रुपए किलो मिल रही थी, अब उसके दाम 60 रुपए किलो पर जा पहुंचे हैं।

चंबल के लोगों को जल्द मिलेगी नई ट्रेन की सौगात, लोगों में खुशी की लहर

वहीं थोक में प्याज के दाम 45 से 55 रुपए बताए गए। वहीं इन दिनों जो प्याज बाजार में आ रही है वह हल्की क्वालिटी की ही है। थोक कारोबारियों के मुताबिक प्याज की आवक कम होने के कारण दामों में उछाल देखने को मिल रहा है, हालांकि एक-दो दिन में दाम कम होने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं प्याज के दाम इतनेे अधिक बढऩे से आमजन की परेशानियां बढ़ गई हैं। सब्जियों के थोक कारोबारी मोहनलाल सचदेवा ने बताया कि तीन दिनों में ही प्याज 20 रुपए किलो तक महंगी हो गयी है, जल्द ही दामों में उतार भी आ सकता है।

40 टन रह गई आवक
लक्ष्मीगंज मंडी में प्याज के थोक कारोबारी पप्पी भाई कक्कड़ ने बताया कि इन दिनों में हर रोज मंडी 40 टन की आवक हो रही है, आमदिनों में ये आवक 100 से 120 टन तक रहती है। कर्नाटक के बैंगलुरु से प्याज आ रही है। महाराष्ट्र की प्याज आने में अभी एक माह और लगेगा।

अगस्त में 20 रुपए किलो थे दाम
इस साल अगस्त के महीने में प्याज के फुटकर दाम 20 रुपए प्रति किलो थे। धीरे-धीरे दामों में आ रही लगातार तेजी ने भाव 50 रुपए किलो के पार पहुंचा दिए हैं।