15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई की फ्लाइट पकड़ते धरा, ऑनलाइन सट्टा सरगना

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा कारोबार का अंचल में बिछाया था जाल

2 min read
Google source verification
ditcher made by the brokerage of the ditchers

दुबई की फ्लाइट पकड़ते धरा, ऑनलाइन सट्टा सरगना

ग्वालियर। दिल्ली में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का धंधा चलाने वाले संतोष घुरैया की रविवार रात पुलिस के हाथ आ गया। सट्टेबाज दुबई की फ्लाइट पकडऩे दिल्ली एयरपोर्ट पर आया था। वहां उसकी गर्दन पकड़ ली। संतोष का दुबई के बड़े खाईबाजों के लिए दलाली करता रहा है। संतोष दुबई किस मकसद से जा रहा था। उसे ग्वालियर लाकर पूछताछ की जाएगी। सट्टेबाज का कई राजीनितक रसूखदारों से भी गहरा ताल्लुक बताया गया है।

ऑनलाइन सट्टा कारोबार में संतोष घुरैया निवासी पारसेन वांटेड है। करीब दो महीने से पुलिस उसकी तलाश में थी। क्योंकि आइपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों ने खुलासे किए थे। शहर में ऑनलाइन सट्टे का बड़ा नेटवर्क है। करीब 500 से ज्यादा बुकी कमीशन पर ऑनलाइन सट्टा बुक करते हैं।

इनमें ज्यादातर संतोष घुरैया के गुर्गे हैं। इन बुकी को सरगना संतोष 2 से 5 प्रतिशत कमीशन देता है। दलाली बुकी की हैसियत और ग्राहकों की गिनती पर तय होती है। पूछताछ में सटोरियों ने खुलासे किए थे आइपीएल मैच के दौरान संतोष का टर्न ओवर करीब एक करोड़ रू रोज का रहता है।

खाईबाजों की दलाली से बना खाईबाज
सट्टा सरगना संतोष की शोहरत है उसका लिंक दुबई के बडे खाईबाजों से है। कुछ साल पहले तक संतोष इन खाईबाजों का बुकी था। फिर उसने अंचल में अपना नेटवर्क जमाया। कमीशन पर सट्टा बुक करने वालों की बडी जमात तैयार कर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए 99 हब और दूसरी लिंक तैयार की। उनके जरिए सट्टेबाज दिल्ली में बैठकर सट्टा ऑपरेट करता है।

पहले भी पकड़ा गया, कुछ देर में बाहर
सट्टेबाज संतोष करीब सवा साल पहले भी गिरफ्तार हुआ था। लेकिन पुलिस उसे ज्यादा देर कस्टडी में नहीं रख पाई थी। कुछ घंटे में ही वह पुलिस की गिरफ्त से निकल गया था। अपने ठिकाने पर पहुंचकर उसने बेधड? ऑनलाइन सट्टा कारोबार चलाया। राजनीति के कुछ रसूखदार भी उसके सतत संपर्क में हैं। उस दवाब से भी सट्टेबाज बचता रहा है।

कई सफेदफोश के नाम उजागर
सरगना संतोष के सट्टा नेटवर्क में कई सफेदपोश उसके बुकी हैं। पूछताछ में उनके नाम के खुलासे हो सकते हैं। इनमें कुछ तो आईपीएल क्रिक्रेट पर सट्टा बुकिंग में धरे गए हैं। लेकिन कई बच भी गए थे।

इनका कहना है