31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौंकाने वाली खबर…मात्र 30% लोगों ने ही बनवाए ‘आयुष्मान कार्ड’, खाली पड़े केंद्र !

MP News: स्वास्थ्य विभाग को 70 वर्ष से अधिक के लगभग एक लाख 39156 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने हैं। लगभग पांच महीने में 41294 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayushman Card

Ayushman Card

MP News: 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिलेभर में अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिया जा रहा है, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले लोगों में इसको लेकर रुचि नहीं है। इसके चलते अब आयुष्मान केंद्र पर लोग पहुंच ही नहीं रहे।

स्वास्थ्य विभाग को 70 वर्ष से अधिक के लगभग एक लाख 39156 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने हैं। लगभग पांच महीने में 41294 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार आशा कार्यकर्ताओं को घर- घर भेजकर 70 से अधिक लोगों के कार्ड बनाने पर जोर दे रहा है, लेकिन अब ज्यादातर लोग आयुष्मान कार्डों को बनवा नहीं रहे।

शुरू में आई थी तेजी

दिसंबर 2024 में आयुष्मान कार्ड बनाने में काफी तेजी आई थी। दिसंबर में 9 दिनों में 11092 कार्ड बन गए थे। इसके बाद आयुष्मान कार्ड घर पर ही बन सकें, इसके लिए टीमों का भी गठन किया गया था। इसके लिए सीएमएचओ के साथ अन्य अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों के कार्ड बनवाए जा सकें।

ये भी पढ़ें:'साहिल' बना निक्की… हिंदू लड़कियों को टारगेट कर बनाता था शारीरिक संबंध

भर्ती मरीजों के लिए अस्पताल में व्यवस्था

जेएएच के साथ अन्य अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इसके तहत मरीज अस्पताल में भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं। इस व्यवस्था से मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।