11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सात समंदर पार हमारे कोरियोग्राफर सिखा रहे डांस, यूट्यूब दे चुका सिल्वर बटन

इंटरनेशनल डांस डे उम्र से दस गुना मंचों पर परफॉर्म कर बटोर चुके सुर्खियां

2 min read
Google source verification
सात समंदर पार हमारे कोरियोग्राफर सिखा रहे डांस, यूट्यूब दे चुका सिल्वर बटन

सात समंदर पार हमारे कोरियोग्राफर सिखा रहे डांस, यूट्यूब दे चुका सिल्वर बटन

ग्वालियर.

डांस आज कॅरियर ऑप्शन बन चुका है। शहर के सैकड़ों युवा इसमें अपना भविष्य संवार रहे हैं। वह अपनी इस विधा के बल पर न सिर्फ फिल्मों में स्थान पा चुके हैं, बल्कि उनसे सात समंदर पार भी लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं। कुछ डांस कोरियोग्राफर को यूट्यूब सिल्वर बटन भी दे चुका है। इन्होंने ऑनलाइन मीडियम से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

32 साल की उम्र में 2000 से अधिक प्रस्तुतियां
महज डेढ़ साल की उम्र में बैले डांस ग्रुप के साथ प्रस्तुति दे चुके 32 साल के मानव महंत देशभर में 2000 से अधिक मंचों पर कथक परफॉर्म कर चुके हैं। उन्हें बचपन से नृत्य का शौक था, जो बड़े होकर जुनून बन गया। वर्तमान में वह केआरजी कॉलेज में शिक्षक के पद पर छात्राओं को नृत्य सिखा रहे हैं। उन्हें
मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर से स्कॉलरशिप, ओपन यूथ फेस्टिवल में सिल्वर मेडल, नेशनल आउटस्टैंडिंग अवार्ड सहित दूरदर्शन ग्रेडेड आर्टिस्ट का खिताब उनके पास है।
मानव महंत, नृत्य गुरु


जापान, न्यूयार्क के स्टूडेंटï्स को कर रहे ट्रेंड
सरकारी नौकरी छोडकऱ अपने पैशन डांस को चुनने वाले विक्रम तिवारी इन दिनों सात समंदर पर डांस क्लास ऑनलाइन ले रहे हैं। उनकी क्लास महाराष्ट्र में भी चलती है। साथ ही वह ऑफलाइन भी 100 लोगों को डांस सिखा रहे हैं। वर्तमान में जापान, न्यूयार्क के स्टूडेंट्स को वह डांस में ट्रेंड कर रहे हैं। विक्रम तेलगू फिल्म में भी डांस परफॉर्म कर चुके हैं। उस दौरान उन्होंने शहर से 22 युवाओं को डांस का मौका दिलाया था। विक्रम ने खुद कई नए डांस फॉर्म निकाले हैं, जिन्हें कई रियलिटी शो में भी सराहा गया। वह जुम्बा कोरियोग्राफर भी हैं।


सवा लाख से अधिक फॉलोवर हैं निशा के
डांस की सभी फॉर्म में कौशल रखने वाली निशा शर्मा को यूट्यूब ने सिल्वर बटन से नवाजा है। उनके 100 से अधिक डांस वीडियो हैं, जिसमें सवा लाख से अधिक फॉलोवर हैं। निशा ने अपने डांस के माध्यम से शहर व आसपास के ऐतिहासिक स्थलों को प्रमोट किया है। उन्हें वेस्टर्न, क्लासिकल व सेमि क्लासिकल डांस में महारथ हासिल है। निशा डांस के अलावा एक्टिंग, मॉडलिंग व बिजनेस में भी कमांड रखती हैं। वह अभी तक 200 से अधिक मंचों पर परफॉर्म कर चुकी हैं।


थाईलैंड, सिंगापुर में दे चुकीं प्रस्तुति
शहर की 13 वर्षीय नृत्यांगना नव्या चौरसिया ने देश-विदेश में कथक के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई है। नव्या इतनी छोटी उम्र में थाईलैंड, सिंगापुर में प्रस्तुति देकर ग्वालियर का नाम रोशन कर चुकी है। इसके साथ ही उनकी देशभर में 100 से अधिक प्रस्तुतियां हो चुकी हैं।