12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में भूकंप के झटकों से दहशत, हिली धरती

दिल्ली-NCR के बाद मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके ग्वालियर में मेहसूस हुआ कंपन।

less than 1 minute read
Google source verification
earthquack in gwalior

ग्वालियर में भूकंप के झटकों से दहशत, हिली धरती

दिल्ली-NCR के बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।बताया जा रहा है कि, ये भूकंप के झटके दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर महसूस किये गए हैं। घटना के बाद शहर के अगल अलग इलाकों में लोग दहशत में आ गए। घटना के बाद घरों, दुकानों और दफ्तरों से निकलकर लोग सड़कों पर आकर खड़े हो गए हैं।

आपको बता दें कि, मंगलवार को आए भूकंप के झटके सिर्फ ग्वालियर में ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही और इसका केंद्र नेपाल में था। बताया जा रहा है कि नेपाल में दो बार भूकंप आया है। पहला 2.25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। पहले भूकंप का प्रभाव मध्य प्रदेश तक नहीं आया था, जबकि दूसरा भूकंप 2.53 पर आया, जिसकी तीव्रता अपने केंद्र पर 6.2 रहीं। इस भूकंप का प्रभाव मध्य प्रदेश तक देखने को मिला। हालांकि, मध्य प्रदेश में मेहसूस किए गए भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- मुंह में शिकार दबाकर ले जा रहा था बाघ, देखकर हैरान रह गए लोग, VIDEO


दहशत में शहरवासी

भूकंप के झटके लगते ही शहरभर में लोग दहशत में आ गए और घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आएं। सागर ताल चौराहा, सिटी सेंटर, हजीरा से अभी तक किसी भी तरह का अप्रिय समाचार सामने नहीं आया है।