20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्री बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साई भीड़ ने वाहनों में की तोडफ़ोड़ और लगाया जाम

करैरा-भितरवार रोड पर बाइक सवार यात्री बस की चपेट में आ गया। बस की टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
passenger bus hit youth, biker died in accident, bus hit biker, road accident, death in road accident, crime news, crowd thrown stone, shivpuri news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर/शिवपुरी। जिले की हद में आने वाले करैरा-भितरवार रोड पर मंगलवार को एक बाइक सवार यात्री बस की चपेट में आ गया। बस की टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना सुबह करीब ९ बजे की है। युवक की मौत के बाद घटनास्थल लोग जमा हो गए और गुस्साई भीड़ ने वहां से गुजरने वाले वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और स्थिति को कंट्रोल में ले लिया है। युवक के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

MUST READ : यह काम नहीं करने पर TI ने प्रधान आरक्षक को दी ऐसी सजा,जहर खाकर दी जान

करेरा भितरवार रोड पर बस की चपेट में आने वाले युवक का नाम महेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश सोनी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बधाई बताया गया है। युवक किसी काम से जा रहा था। युवक जब यहां से निकल रहा था तभी तेजी से आ रही यात्री बस ने बाइक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मौत की खबर सुनते ही परिजन और ग्रमाीण पहुंचे मौके पर
जब बाइक सवार मृतक की पहचान महेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश सोनी के रूप में हुई तो मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने करैरा भितरवार रोड पर जाम लगा दिया और वहां से गुजरने वाले वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। काफी देर तक रोड पर ये हंगामा चलता रहा और लोग सड़क पर जाम लगाए रहे।

इधर घटना की सूचना मिलते ही करैरा थाना प्रभारी संजीव तिवारी व एसडीएम सीबी प्रसाद पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश अभी भी जारी है हालांकि परिजनों का कहना है कि वे कलेक्टर से मिलकर अपनी बात सामने रखेंगे। शीतला बस करैरा से नरवर भितरवार होते हुए ग्वालियर जा रही थी।