12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका ने समझा हमें, पहली बार किसी मीडिया हाउस ने दिया इतना सम्मान

पत्रिका के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
patrika foundation day

ग्वालियर। हमारा काम सुबह उठकर घरों में पेपर डालना। ठंड,गर्मी,बरसात हर सीजन सेम टाइम पर हर हाल में अखबार पहुंचाना। दिन में हिसाब के लिए निकल जाना और शाम को जीविका चलाने के लिए नए कस्टमर्स की तलाश करना। कुछ एेसी ही दिनचर्या है हमारी। जिंदगी की इसी उधेड़बुन में हमारा जीवन कट रहा है। हम अपनी फैमिली को चाहरकर भी पर्याप्त समय नहीं दे पाते। लेकिन पत्रिका ने इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी इम्पॉर्टेंस को समझा और हमारे परिवार को भी एक खुशनुमा माहौल देने के लिए यह प्रोग्राम रखा। यह मीडिया जगत में पत्रिका ही है जो एेसा कर सकता है।

यह कहना था पत्रिका के कार्यक्रम में मौजूद वेंडर और एजेंट्स का यह कार्यक्रम पत्रिका के ९वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आईटीएम यूनिवर्सिटी के सहयोग से रविवार को तुरारी कैंपस में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पत्रिका के वीपी बीआर सिंह ने मोटिवेटशनल स्पीच दी। उन्होंने कहा कि जीवन का एक ही लक्ष्य बनाओ कि मैं टाटा बिड़ला नहीं एक अच्छा इंसान बनूंगा।

एक अच्छा इंसान बनकर आप हर सपने को सच कर सकते हैं। जोनल हेड नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रिका हमेशा सच के साथ खड़ा हुआ है। उसके ऊपर किसी का भी जोर नहीं है। स्थानीय संपादक आलोक कुमार मिश्रा ने कहा कि अखबार में आपकी भूमिका अहम है। क्योंकि अखबार को उन तक पहुंचाने वाले आप ही हैं। हमारी मेहनत आपके बिना अधूरी है।

इस दौरान क्रिकेट,फुटबॉल, रस्सी खींच, सुडोकू, लूडो, कैरम, चेस, नींबू रेस, ४०० मीटर दौड़, १०० मीटर दौड़ आदि गेम्स कराए गए थे, जिनमें से फस्र्ट, सेकंड, थर्ड पोजिशन पर रहने वालों को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पत्रिका के वॉइस प्रेसीडेंट बीआर सिंह, आईटीएम यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर दौलत सिंह चौहान,रजिस्ट्रार ओमवीर सिंह,डिप्टी रजिस्ट्रार अनिल माथुर सहित वेंडर और एजेंट्स परिवार सहित मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन आरजे कबीर ने किया।

विनर्स को मिले पुरस्कार
क्रिकेट, फुटबॉल, रस्सी खींच, सुडोकू, लूडो, कैरम, चेस, नींबू रेस, ४०० मीटर दौड़, १०० मीटर दौड़ आदि गेम्स कराए गए थे, जिनमें से फस्र्ट, सेकंड, थर्ड पोजिशन पर रहने वालों को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया।