28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Patwari Exam : 7 बजे हुई एंट्री और 12 बजे शुरू पटवारी की परीक्षा,छात्र समेत परिजन भी हुए परेशान, वीडियो देखें

पटवारी परीक्षा को लेकर जो भी अव्यवस्थाएं हुई उससे सिर्फ छात्रों को नहीं बल्कि उनके परिजनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

2 min read
Google source verification
patwari,mp patwari exam,cancelled,news in hindi, patwari exam new date, patwari exam, mp patwari exam, patwari exam question, important question for exam, gwalior patwari, patwari center, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित परीक्षा पटवारी परीक्षा के शुरू होतें के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया। प्रदेश के कई केन्द्रों पर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है तो कई शहरों में परीक्षा देरी से शुरू हुई है। पटवारी परीक्षा को लेकर जो भी अव्यवस्थाएं हुई उससे सिर्फ छात्रों को नहीं बल्कि उनके परिजनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

3 घंटे लेट शुरू हुई पटवारी परीक्षा,नाराज छात्रों ने मचाया हंगामा


7 बजे हुई एंट्री और 12 बजे हुई परीक्षा

पटवारी की परीक्षा देने आए अमित के परिजनों ने बताया कि वो बाहर से परीक्षा दिलाने आए हैं और सुबह से यहां आ गए थे। पहले तो परीक्षा केन्द्र में रिपोर्टिंग के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ा फिर उसके काफी परेशानी के बाद करीब ७.३० बजे एग्जाम सेंटर में एंट्री मिल सकी, लेकिन उसके बाद भी परेशाानियां समाप्त नहीं हुई। सर्वर डाउन होने के कारण करीब ३ घंटे तक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई। करीब 12 बजे परीक्षा शुरू हुई है।

इस बैंक में निकली हैं बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

ग्वालियर से करीब 67 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
पटवारी परीक्षा आज से शुरू हुई है जो 29 दिसंबर तक दो प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में ग्वालियर से करीब ६७ हजार आवेदकों ने आवेदन किया है।


3 घंटे लेट शुरू हुई परीक्षा
पटवारी परीक्षा के पहले दिन और पहली पाली की परीक्षा दो घंटे देर से शुरू हुई। परीक्षा समन्वयक संजू कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी खराबी के कारण ग्वालियर के परीक्षा केन्द्रों पर सुबह की पाली की परीक्षा दो घंटे की देरी से शुरू हुई है।

सर्वर डाउन होने से परेशान हुए छात्र
छात्र राहुल ने बताया कि वो सुबह से लाइन में लगा हुआ है। पहले तो रिपोर्टिंग में बॉयोमैट्रिक डाटा मैच नही हुआ तो उसने परेशान किया बाद में सर्वर डाउन होने की वजह से घंटों इंतजार करना पड़ा। ऐसा हाल ग्वालियर के लिए नहीं सभी परीक्षा केन्द्रों पर रहा।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग