23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी हड़ताल पर, आय, जाति प्रमाण पत्र सहित गिरदावरी नहीं भर रही

कलेक्ट्रेट व तलसीलों में काट रहे हैं चक्कर

less than 1 minute read
Google source verification
पटवारी हड़ताल पर, आय, जाति प्रमाण पत्र सहित गिरदावरी नहीं भर रही

पटवारियों ने हड़ताल के चलते तहसील में अपने बस्ते जमा कराए। बस्ते जमा करते पटवारी।

ग्वालियर. मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिले के पटवारी हड़ताल पर है। पटवारियों की हड़ताल की वजह से आमस लोगों के बड़ी संख्या में कार्य प्रभावित हो गए हैं, आय व जाति प्रमाण पत्र, फसल की गिरदावरी, नामांतरण, बंटाकन, सीमांकन सहित अन्य काम अटक गए हैं। पटवारी के हल्के पर नहीं मिलने से लोग कलेक्ट्रेट व तहसील के चक्कर काटने लगे हैं। लोगों को पटवारियों की हड़ताल खत्म होने का इंतजार है।
दरअसल 2800 ग्रेड पे व वेतन भत्तों की मांग को लेकर पटवारी आंदोलन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर पटवारी क्रम बद्ध आंदोलन कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को नहीं सुना। भोपाल में भी पटवारी प्रदर्शन कर चुके हैं। उनकी मांगों पर विचार नहीं किया। इस कारण पटवारी हड़ताल पर चल गए। इनके हड़ताल पर जाने से लोगों के कार्य प्रभावित हो गए हैं। पटवारियों शहर व गांव में काफी कार्यों की जिम्मेदारी है। लोग अपने कार्यों के लिए पटवारियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अक्टूबर में खरीफ की फसल के पंजीयन संभावित हैं, जिसके लिए गिरदावरी भरना जरूरी है। पटवारियों के कार्य नहीं किए जाने से गिरदावरी अटक गई है।
50 से अधिक कार्य पटवारी के सहारे
राजस्व विभाग में 50 से अधिक कार्य ऐसे हैं, जो पटवारी के सहारे होते हैं। पटवारी की रिपोर्ट की जरूरत पड़ती है। मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि आवंटन, रास्ता विवाद, आबादी सर्वे, खसरा मिलान, मौका जांच, पीएम किसान पेंशन, सीएम किसान पेंशन सहित अन्य कार्य पटवारी के भरोसे हैं।