scriptबारिश थमते ही घरों से निकले लोग, फिर सडक़ों पर हुई ये हालत | People came out of the houses as soon as the rain stopped, then this c | Patrika News

बारिश थमते ही घरों से निकले लोग, फिर सडक़ों पर हुई ये हालत

locationग्वालियरPublished: Sep 24, 2019 01:14:25 am

Submitted by:

prashant sharma

जगह-जगह लगा जाम, कुछ वाहन चालकों ने जल्दबाजी की तो इससे स्थिति और बिगड गई

बारिश थमते ही घरों से निकले लोग, फिर सडक़ों पर हुई ये हालत

बारिश थमते ही घरों से निकले लोग, फिर सडक़ों पर हुई ये हालत

ग्वालियर. सुबह से तेज बारिश ने सोमवार को शहर में कई जगह पर जाम के हालात कर दिए। सडक़ों पर पानी भरने से उनमें निकलने की कोशिश में कई वाहन बंद हो गए। इससे पीछे आने वाला ट्रैफिक रुक गया। कुछ देर में ही सडक़ों पर जाम की स्थिति बन गई। इंदरगंज चौराहे पर सोमवार दोपहर को करीब 25 मिनट तक जाम की स्थिति रही। यहां जाम की वजह सडक़ पर चार पहिया वाहन का बंद होना रहा। उससे चौराहे से लेकर नदी गेट तक वाहनों की कतार लग गई। वाहनों का इस रास्ते पर आने का सिलसिला बढ़ता गया तो चौराहे पर चारों तरफ वाहन हो गए। लोगों को सरकने के लिए भी जगह नहीं मिल सकी। काफी देर तक तो लोग खुद ही निकलने की कोशिश में रहे इसमें कुछ वाहन चालकों ने जल्दबाजी की तो इससे स्थिति और बिगड गई। फिर इंदरगंज पुलिस ने आकर सडक़ पर फंसे वाहनों को निकालवाया तब जाकर रास्ता खुला। लेकिन इसके बाद पुराने हाईकोर्ट के सामने से ऊंट पुल जाने वाले रास्ते पर जाम लग गया। यहां भी लोग काफी देर तक फंसे रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो