कुल्हाड़ी और लाठियों से व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या,तीन अन्य सदस्य घायल,देखें वीडियो
मृतक के तीन परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए

ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद नगर में वार्ड क्रमांक 12 अंतर्गत बड़ाबाजार इलाके में दरवाजे पर रखे ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाने के विवाद पर दूसरे पक्ष के लोगों ने घर पर न सिर्फ पथराव कर दिया बल्कि कुल्हाड़ी और लाठियां लेकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया इस दौरान एक 48 वर्षीय व्यक्ति की लाठी और कुल्हाड़ी लगने से मौत हो गई जबकि मृतक के तीन परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घर के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया
पुलिस के मुताबिक विनोद राठौर पुत्र लटूरी राठौर के दरवाजे पर आरोपी गण देवीलाल राठौर विकास राठौर एवं पुल अंदर सिंह गुर्जर तथा पप्पू गुर्जर और विकास गुर्जर अपना ट्रैक्टर ट्रॉली रखे हुए थे इसे हटाने के लिए कहने पर आरोपी गणों ने विनोद राठौर के घर पर हमला कर दिया आरोपियों ने पहले पथराव किया बाद में लाठी और खिलाड़ियों से घर के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया।

सभी आरोपी फरार हो गए
इस दौरान चोट लगने से विनोद राठौर की मौत हो गई जबकि मृतक विनोद राठौर के बेटे रिंकू राठौर भावी रेखा राठौर और छोटा भाई सुरेश राठौर घायल हो गया है। वारदात बुधवार के अपराह्न 3:00 बजे की बताई गई है विनोद राठौर की मौत के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज