28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया

मध्यप्रदेश में जारी है सियासी घमासान

2 min read
Google source verification
Phool Singh Baraiya congress nominated as Rajya Sabha candidate in mp

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच ग्वालियर चंबल संभाग से आने वाले कांग्रेसी नेता फूल सिंह बरैया को पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि फूल सिंह बरैया लोकसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। राज्यसभा चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह ने जहां गुरुवार को नामांकन भर दिया है। वहीं फूल सिंह बरैया ने नाम घोषित होते ही फार्म ले लिया है। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार को पर्चा दाखिल करेंगे। हालांकि प्रदेश में जारी यदि सियासी घमासान के बीच विधायकों की संख्याबल को देखें तो दोनों ही पार्टी को एक-एक सीट बड़ी ही आसानी से मिलने की उम्मीद है। वहीं तीसरी सीट को लेकर भाजपा और कांग्रेस में लड़ाई रहेगी। खैर यह तो समय ही बताएगा कि तीसरी सीट आखिर कौन जीतता है।

दलित वर्ग से आते है बरैया
कांग्रेस में शामिल होने से पहले फूल सिंह बरैया बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वह लोकसभा चुनावों के पहले कमलनाथ की मौजूदगी में ही अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। यहां बता दें कि फूलसिंह बरैया किसी ज़माने में ग्वालियर चंबल संभाग के दिग्गज नेताओं में शुमार थे। वह काफी समय तक बहुजन समाज पार्टी के साथ भी रहे हैं। बाद में कमलनाथ के कार्य से प्रभावित होकर वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। बरैया दलित वर्ग से आते हैं और चंबल के काफी बड़े दिग्गज नेता है।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग