
PM Modi transit visit in mp
MP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) शुक्रवार 11 अप्रैल को अशोकनगर में ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। अशोक नगर के लिए वह ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन का उपयोग करेंगे। उनका विशेष विमान 11 अप्रैल दोपहर 1.30 बजे ग्वालियर आएगा। यहां अशोक नगर जाने से पहले पांच मिनट वह ठहरेंगे फिर रवाना हो जाएंगे। इसी तरह वापसी में 5.30 बजे ग्वालियर आएंगे और पांच मिनट रुकने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट(PM Modi transit visit in mp) के लिए ग्वालियर पुलिस पूरी तरह तैयार है। पुलिस ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह परखा है। पुलिस अफसरों ने सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट से लेकर मुरार वीआईपी सर्किट हाउस तक और वीआईपी सर्किट हाउस से न्यू जेएएच तक कारकेड निकाला है। रास्ते में जहां कुछ कमी दिखी है उसे तत्काल सही कराया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। वहीं फाइनल रिहर्सल भी की गई।
प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट(PM Modi transit visit in mp) को देखते हुए शहर में विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शहर में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, बाहर से आने वाली गाड़ी के साथ होटलों की चेकिंग की गई। वहीं रात तक पुलिस आउटर पर बाहर से आने वालों पर नजर रखी रही।
Published on:
11 Apr 2025 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
