
पहाड़ खोदकर मिट्टी से बना रहे है ऐसी रेत,देखते ही उड़ जाएंगे आपके होश
ग्वालियर। मउछ (पनिहर) में रेत माफिया द्वारा पहाड़ से मिट्टी खोदकर फिर उसे धोकर रेत बनाकर एक खेत में डंप किया जा रहा था। घाटीगांव सर्किल पुलिस ने छापा मारकर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस को देखकर रेत माफिया तो भाग गए, लेकिन मौके से जेसीबी, डीजल पंप, विद्युत मोटर और करीब २०० फीट पाइप जब्त किया है। पुलिस खेत वाले को भी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक कई दिन से खबर मिली रही थी कि मउछ में पहाड़ खोदकर रेत बनाई जा रही है।
एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना के नेतृत्व में घाटीगांव और पनिहार पुलिस ने रविवार दोपहर उस अड्डे पर छापा मारा। पुलिस को आता देखकर रेत माफिया सामान छोडक़र भाग गए। पुलिस ने मौके पर देखा कि रेत बनाने के लिए पहाड़ खोद दिए गए हंै। खेत में कई जगह रेत डंप कर रखी हुई रखी थी। रेत बनाने के लिए जो सामान उपयुक्त होता है, मौके से बरामद हुआ है। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चल जिस खेत में यह गोरखधंधा चल रहा है था वह किसी यादव का है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ऐसे चल रहा था खेल
रेत माफिया ने खेत में एक बड़ा होद बना रखा था। उसमें पहाड़ से जेसीबी द्वारा मिट्टी खोदकर होद में डाला जाता फिर पानी की मोटर से होद में पानी डालकर मिट्टी धोई जाती है। इससे मिट्टी बह जाती और रेत बच जाती। उस रेत को डंप कर लिया जाता है।
महंगे दामों पर बेचा जाता था
रेत को ट्रैक्टर ट्रॉली से शहर में सप्लाई किया जा रहा था। ऑरिजनल रेत से इस रेत की बहुत हल्की क्वालिटी होती है लेकिन रेत माफिया इसे नदी से निकली हुई रेत बताकर ग्राहकों से मनमानी पैसा वसूल करते हैं। रेत की ट्रॉलियां अधिकांश रात के समय निकाली जाती थी।
कई महीनों से चल रहा था धंधा
पहाड़ से मिट्टी खोदकर रेत बनाने का धंधा कई महीनों से चल रहा था। सूत्रों का कहना है इस धंधे में आस-पास के गांव के कुछ लोग ओर शहर के भी कुछ रेत माफिया जुड़े हुए है। एक-एक दिन में ५ से ६ ट्रॉली रेत की निकाली जा रही थी।
"पहाड़ खोदकर खेत में रेत बनाई जा रही थी। छापामार कार्रवाई कर मौके से जेसीब, पाइप, मोटर सहित अन्य सामान जब्त किया है। इसकी खबर माइनिंग विभाग को कर दी है। उनके द्वारा अब आगे की कार्रवाई होगी।"
प्रवीण अष्ठाना, एसडीओपी घाटीगांव
Published on:
01 Oct 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
