27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को भी सताता है चोरों का डर,चौकियों पर पड़े ताले

ग्वालियर.चोरों ने शहरवासियों के साथ-साथ पुलिस का भी दिन का चैन और रातों की नींद उड़ा रखी है। यही वजह है कि पुलिस को भी चोरों के डर से अपने सामान की हिफाजत करनी पड़ रही है। इसके लिए चौकी पर या तो ताला लगाना पड़ रहा है या फिर सामान को जंजीर से बांधना पड़ा।

2 min read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Apr 12, 2016

police chowki

police chowki

ग्वालियर.चोरों ने शहरवासियों के साथ-साथ पुलिस का भी दिन का चैन और रातों की नींद उड़ा रखी है। यही वजह है कि पुलिस को भी चोरों के डर से अपने सामान की हिफाजत करनी पड़ रही है। इसके लिए चौकी पर या तो ताला लगाना पड़ रहा है या फिर सामान को जंजीर से बांधना पड़ा। पिछले दस दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो चोरों ने सूने घर, मंदिर और कई चार पहिया चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। कुल मिलाकर इन दस दिनों में करीब एक दर्जन चोरी हुई हंै। हालांकि कुछ चोर रंगे हाथ पकड़े भी गए। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात पत्रिका टीम ने शहर की चौकियों का जायजा लिया तो यह नजारा सामने आया।
1. स्थान
फूलबाग चाौकी
व्यस्तम चौराहा फूलबाग जहां रात में भी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा डायल 100 और थाने का वाहन भी रात में कई बार चौकी के सामने से गुजरता है। इसके बाद भी पुलिस को चौकी के सामान चोरी होने का डर है। चौकी में कुर्सियां रखी है। चोर उन्हें ले जा न सके इसलिए उनमें जंजीर बांधकर रखी गई है।
2. स्थान
जेएएच पुलिस चौकी
अधिकांश चौकी पर पुलिस ने या तो ताला डाल रखा है या फिर सामान को जंजीर से बांध दिया है। लेकिन जेएएच परिसर में स्थित चौकी प्राइवेट गार्ड के भरोसे है। चौकी पर सुरक्षा के लिहाज से ताला तो लगा है। लेकिन पुलिस ने अस्पताल परिसर में तैनात गार्ड से भी चौकी पर नजर रखने के लिए कहा है। पत्रिका रिपोर्टर जब चौकी पर पहुंचे तो गार्ड ने देखकर टोका।
3. स्थान
गांधी नगर चौकी
डायल 100 और पुलिस का वाहन चौकी के सामने से निकल रहे थे। इसके अलावा बाइक पर गश्त करते पुलिसकर्मी भी निकले। लेकिन चौकी की सुरक्षा के लिए दरवाजे पर ताला लगा था। नाम न छापने पर एक पुलिसकर्मी ने बताया अगर ताला नहीं लगाओं तो सामान चोरी हो जाता है। कुल मिलाकर चोर पुलिस चौकी का सामान भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं।
दस दिन में हुई चोरियां
1 अप्रैल: कूलर कारोबारी शरीफ खान के सूने घर से जेवरात, नकदी सहित करीब 1 लाख का सामान चोरी
2 अप्रैल: एलएनआईपीई और सीपी कालोनी मुरार के एटीएम से 16 लाख 33 हजार रुपए चोरी की हुई रिपोर्ट
3 अप्रैल: बहोड़ापुर से चोरों ने मैजिक चोरी की। लेकिन लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए
6 अप्रैल: पुरानी छावनी में रायरू शराब फैक्ट्री से 70 हजार कीमत की 10 पेटी अंगे्रजी शराब की पेटी चोरी
7 अप्रैल: इंदरगंज में मारबल कारोबारी पंकज सिंघल के दफ्तर के सीसीटीवी कैमरे निकालकर 50 हजार का सामान चोरी
9 अप्रैल: बहोड़ापुर स्थित जैन मंदिर से भगवान की चांदी के छत्र चोरी, चोरों का पता नहीं।
9 अप्रैल: पड़ाव फूलबाग से 12 लाख की बस चोरी कर भागे चोर
नोट: इसके अलावा भी कई और चोरी की वारदातें भी हुई हंै।