ग्वालियर.चोरों ने शहरवासियों के साथ-साथ पुलिस का भी दिन का चैन और रातों की नींद उड़ा रखी है। यही वजह है कि पुलिस को भी चोरों के डर से अपने सामान की हिफाजत करनी पड़ रही है। इसके लिए चौकी पर या तो ताला लगाना पड़ रहा है या फिर सामान को जंजीर से बांधना पड़ा। पिछले दस दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो चोरों ने सूने घर, मंदिर और कई चार पहिया चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। कुल मिलाकर इन दस दिनों में करीब एक दर्जन चोरी हुई हंै। हालांकि कुछ चोर रंगे हाथ पकड़े भी गए। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात पत्रिका टीम ने शहर की चौकियों का जायजा लिया तो यह नजारा सामने आया।