
#birthday celebration : पुलिस ने घर पहुंचकर गाना गाकर बुजुर्ग मां को बोला हैप्पी बर्थ डे टू यू , ऑखों में छलक आए आंसू
ग्वालियर। दोनों बेटे लॉकडाउन में दूसरे शहरों में फंसे हुए थे। ऐसे में बुजुर्ग मां को जन्मदिन पर बेटे नहीं आ सके। बुजुर्ग दंपती खुद का अकेला महसूस कर रहे थे। ऐसे में पुलिस को पता चला तो पुलिस उनके घर पहुंची और गाना गाकर फिर केक काटकर उन्हें बधाई दी। यह देखकर बुजुर्ग दंपती के आंखों मे खुशी के आंसू छलक आए। कोरोना वाइरस प्रकोप के चलते लॉकडाउन होने पर पुलिस किसी न किसी तरीके से पब्लिक को समझाने और गाने गाकर उनका समय पास करने मे जुटी है।
गाना गाकर मनाया जन्मदिन
ग्रीन पार्क सिरोल में रहने वाले रिटायर्ड इंजनियर रामदीन गोयल की 68 बर्षीय पत्नी मीरा गोयल का मंगलवार को जन्मदिन था। चूंकि दोनों बेटे उनके पास नहीं थे। इसलिए वह चुपचाप घर में बैठे थे। लेकिन यह बात किसी तरह पुलिस को पता लग गई। सिरोल थाना प्रभारी केपी यादव,सुबेदार हिमांशु अपनी टीम के साथ उनके घर पहुंच गए। उन्हें घर के बाहर मैदान में कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान सोशल डिसटेंसिग का पालन करते हुए मल्टी के बाकी लोग भी वहां आ गए। पुलिस ने हैप्पी बर्थ डे टू यू सहित कई गाने गाकर जन्मदिन मनाया और फिर केक भी कटवाया। बुजुर्ग दंपती ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी।
मल्टी वालों ने भी पुलिस की सराहना की
पुलिस द्वारा इस आयोजित कार्यक्रम को देखकर मल्टी में रहने वाले लोगों ने न सिर्फ बुजुर्ग दंपती को बधाईयां दी, बल्कि पुलिस की भी काफी सराहना की। इस बुजुर्ग दंपती के दो बेटे है जिसमें एक बेटा अमेरिका में तो दूसरा जयपुर में लॉकडाउन के चलते फंसे हुए है।
मेरे बेटों की कमी को पूरा कर दिया
पुलिस के इस रूप को देखकर बुजुर्ग दंपती के आंखों में आंसू छलक आए। वह बोले यह हमारे जीवनकाल का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। हमारे बेटे जो लॉकडाउन में फंसे होने के कारण आ नहीं सके। उनकी कमी को पुलिस ने पूरा कर दिया।
Updated on:
28 Apr 2020 09:48 pm
Published on:
28 Apr 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
