22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारी को मिली धमकी मगर पुलिस ने नहीं दिखाई सक्रियता फिर एक दिन इस हाल में मिली कारोबारी की लाश

कारोबारी महेश शर्मा की हत्या का राज न केवल खुल गया, बल्कि अगले ही दिन पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
high profile murder case, trader murder, threat to trader, police not respond on threat complaint, trader found dead, trader murder cracked, police arrested killers, crime news, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर/शिवपुरी। शहर की बैंक कॉलोनी में रहने वाले सेंटिंग कारोबारी महेश शर्मा की हत्या का राज न केवल खुल गया, बल्कि अगले ही दिन पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि एक तरफ जहां धमकी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने 16 दिन तक मामले को जांच के नाम पर लटकाए रखा, जिस वजह से एक परिवार के मुखिया की हत्या हो गई।

सविंदा शिक्षक भर्ती घोटाले में इन 20 अध्यापकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, ये है पूरा मामला

वहीं दूसरी ओर सतनबाड़ा पुलिस ने लाश मिलने के साथ ही आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें दबोच भी लिया। कोतवाली पुलिस शिकायती आवेदन पर सक्रियता दिखा देती, तो शायद आज महेश शर्मा जिंदा होते और परिवार का सहारा नही छिनता।

एसपी सुनील पांडे ने बताया कि आरोपी कल्याण जाटव ने महेश से सेंटिंग सामान के किराए के अलावा कुछ नकदी सहित कुल 18 हजार रुपए की उधारी ली थी। महेश ने जब मोबाइल पर कल्याण से उधारी मांगना शुरू की तो उसने महेश का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। घटना से एक दिन पूर्व ही महेश ने अपने बेटे के मोबाइल से कल्याण को फोन लगाकर यह कहा था कि तू मेरा पैसा वापस नहीं कर रहा, इसलिए मैं अब तेरे गांव आकर ही सब को तेरी हकीकत बताऊंगा। इस बात से कल्याण डर गया और उसने अपने साथी शिवनदंन कुशवाह के साथ मिलकर महेश को मौत के घाट उतारने की योजना बना ली।

कल्याण ने महेश को मंगलवार की शाम फोन लगाकर कहा कि मैंने पैसों का इंतजाम कर लिया है, तुम लेने आ जाओ। महेश अपनी बाइक से जब चंदनपुरा रेलवे पटरी के पास पहुंचा तो वहां पर कल्याण व शिवनंदन ने उस पर हमला बोल दिया। शिवनंदन ने जहां लोहे का सरिया मारा, वहीं कल्याण ने कट्टे से फायर झोंक दिया। हत्या करने के बाद दोनों युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा व एक खाली खोखा सहित एक जिंदा कारतूस के अलावा बाइक भी बरामद की है।

चूंकि मृतक कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था, इसलिए धमकी मिलने के बाद परिजनों ने कोतवाली में आवेदन दिया था, लेकिन हत्या की वारदात सतनबाड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत घटित हुई, इसलिए आरोपियों को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी सतनबाड़ा डॉ. जयसिंह यादव ने न केवल अपने सूत्रों को लगा दिया, बल्कि अपनी टीम एएसआई गजराज सिंह, लक्ष्मण सिंह व आबिद खान सहित बृजराज सिंह तोमर, इंद्रपाल सिंह, रवि कनौजी, जितेंद्र करारे, रहीस खान व अनिल कुमार के सहयोग से आरोपियों को २४ घंटे के अंदर ही दबोच लिया।