22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस आरक्षक बोला क्या फायदा इस वर्दी का, जा रहा हूं या तो मर कर लौटूंगा, या मार कर

police jawan viral msg in whatsapp group : वाट्सअप ग्रुप में आरक्षक का मैसेज आते ही पुलिस अधिकारियों में मची खलबली

2 min read
Google source verification
police jawan viral msg in whatsapp group

पुलिस आरक्षक बोला क्या फायदा इस वर्दी का, जा रहा हूं या तो मर कर लौटूंगा, या मार कर

ग्वालियर। जिले के पोहरी थाना अंतर्गत भटनावर चौकी पर पदस्थ आरक्षक से दो दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में बुधवार की देर शाम कोतवाली पुलिस के वाट्सअप ग्रुप में आरक्षक का मैसेज आया है, जिसमें उसने यह संदेश दिया है कि- क्या फायदा इस वर्दी का? जो अपनी सुरक्षा न कर सके, जा रहा हूॅ या तो मर कर लौटूंगा या मार कर। इस मैसेज के बाद पुलिस महकमे सहित अन्य लोगों के बीच हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इधर वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले से खुद को अनभिज्ञ बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सिंधिया के क्षेत्र में कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों का बखान नहीं

जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व 9 सितबंर को भटनावर पुलिस चौकी पर पदस्थ आरक्षक रविन्द्र शर्मा के साथ दीपू उर्फ महेन्द्र सिंह रावत,देवेन्द्र रावत,राकेश धाकड़ व भूरा धाकड़ ने मारपीट कर दी थी। आरक्षक रविन्द्र ने शिकायत में बताया था कि करीब दो माह पूर्व महेन्द्र के खिलाफ अवैध शराब बेचने का प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद से महेन्द्र उससे दुश्मनी पाल कर बैठा था और इसी के फेर में उसके साथ इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें : यहां भाजपा भी दो धड़ों में बंटी, विधायक पहुंचे तो दिग्गज पूर्व मंत्री नहीं आई

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नही हुई है। यहां बता दें कि आरोपियों में महेन्द्र रावत जिला पंचायत सदस्य भगवती नरेश रावत का बेटा है तथा प्रभावशील होने के कारण पुलिस इसमें सब कुछ जानते हुए भी कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं कर पा रही।

यह भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज में भर्ती : सिंगल इंटरव्यू में ही दे दी नियुक्ति, ये है पूरी कहानी

इसी से परेशान होकर आरक्षक का एक मैसेज कोतवाली के एक ग्रुप में वायरल हुआ है जिसमें आरक्षक ने कहा है कि क्या फायदा इस वर्दी का जो अपनी सुरक्षा न कर सकें,जा रहा हूॅ या तो मर कर लौटूंगा या मार कर। इस मैसेज के बाद कई तरह से कयास लगाए जा रहे है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। इधर आरक्षक का मोबाइल नंबर 9575450852 बंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें : भाई तु नहीं दे पाएगा परीक्षा और दोस्त की जगह एग्जाम में बैठ गया पवन

मैं पता करवाता हूॅ

टीआई पोहरी दीन बंधु सिंह तोमर ने बताया कि मुझको इसकी जानकारी नही है। आप मुझको यह मैसेज सेंड करें।मैं दिखवाता हूॅआखिर क्या मामला है। वहीं शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आज दोपहर तक तो आरक्षक कुछ कार्रवाईयो में शामिल रहा। इस तरह का मैसेज अगर कोई आया है तो मैं पता करवाता हूॅ। मैने आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के टीआई को निर्देश दिए हैं।