16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस का कहना बीमार है

-कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन की घटना,जांच में जुटी पुलिस।

less than 1 minute read
Google source verification
महिला पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस का कहना बीमार है

महिला पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस का कहना बीमार है

श्योपुर। पुलिस लाइन में एक महिला आरक्षक ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की है। हालत बिगडऩे पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का इलाज जारी है। पुलिस की एएसआई ममता गुर्जर ने अस्पताल पहुंचकर आरक्षक के पति के बयान दर्ज किए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी आलोक कुमार सिंह, एसडीओपी राजू रजक, कोतवाली निरीक्षक सतीश दुबे, यातायात निरीक्षक राजेश शर्मा हॉस्पिटल पहुंच गए थे। घटना को लेकर एसपी ने बताया कि आत्महत्या की कोशिश नहीं है, बल्कि महिला आरक्षक बीमार है, इसलिए हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था।


जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस और पत्रकार एकादश का मैत्री मैच था। स्टेडियम में हुए इस मैच के दौरान महिला आरक्षक को हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की सूचना सामने आई थी। इसके बाद एसपी हॉस्पिटल पहुंचे और इलाज से संबधित जानकारी ली। पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश को नकार दिया है।हालांकि, पुलिस सूत्र बताते हैंं कि महिला आरक्षक ने पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में हाथ की नस काट ली थी। उस समय महिला आरक्षक पुलिस लाइन स्थित आवास में अकेली थी। पड़ौस में रह रहे दूसरे पुलिस कर्मियों को जब घटना का पता चला तो तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए थे। घटना की जांच की जा रही है।