
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों पुलिस लगातार कुछ अनोखी कार्रवाई करते हुए रहवासियों को नई समझााइश देने मे जुटी हुई है। ऐसे में जहां एक ओर आरोन पुलिस द्वारा जहां सट्टा (Speculative) जुआ खेलते पकड़े गए युवाओं से पीपल के पेड़ लगवाने के साथ ही उन्हें ये समस्त बुरी आदते छोड़ने के लिए उन्हीं के परिजनों की शपथ दिलाई गई। वहीं अब ग्वालियर में वाहन चालकों को अनोखी कार्रवाई के माध्यम से ट्रैफिक के नियमों की पालना का संदेश दिया जा रहा है।
ज्ञात हो इन दिनों मध्यप्रदेश में इस समय समस्त जिलों में हेलमेट की चेकिंग चल रही है। इसके तहत पुलिस द्वारा कई अभियान भी चलाए जा रहे है। जिसके चलते विभिन्न शहरों के चौराहों और वायपास पर चैकिंग अभियान निरंतर जारी है। कई लोगों का चालान काटा जा रहा है, तो वहीं कई लोगों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी जा रही है। इतना ही नहीं अब चैकिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है।
ऐसी ही एक अनोखी कार्रवाई का वीडियो ग्वालियर से सामने आया है। जहां पुलिस की ओर से वाहन चालकों को बड़े ही अतरंगी तरीके से हेलमेट की समझाइश दी गई। दरअसल यह वीडियो ग्वालियर के सिरसा गांव से वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस वालों की ओर से लोगों को हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई जा रही है। जिसके बाद यहां मौजूद लोगों द्वारा कसम खाकर कहा जा रहा है कि मैं हेलमेट पर हाथ रखकर कसम खाता हूं कि जब भी बाइक चलाऊंगा, पहले हेलमेट पहनुंगा।
इतना ही नहीं पुलिस ने समस्त गांव वालों और आने जाने वाले मुसाफिरों को चालान का काटते हुए अपने तरीके से समझाइस दी। और साथ ही बताया कि यह हेलमेट आप अपनी सुरक्षा के लिए पहने। पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूक अभियान के बाद भंडारा भी करवाया। इस तरह के जगरूक अभियान और पुलिस वालों को काफी सराहना की जा रही है।
Published on:
04 Feb 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
