
मैस में पुलिस को मिलेगी 70 रूपए में खाने की थाली
ग्वालियर। पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है कि उन्हें 70 रूपए में भरपेट खाना मिलेगा। पुलिस लाइन में जल्द ही इसके लिए मैस शुरू की जाएगी। इसे बनाने का काम शुरू हो चुका है। अगले महीने से पुलिसकर्मी मैस में खाना खा सकेंगे।
दरअसल पुलिसकर्मियों (खासकर अविवाहित) जवानों के लिए डयूटी के साथ भोजन का इंतजाम करना परेशानी भरा रहा है। अब इस परेशानी से पुलिसकर्मियों को निजात मिलेगी। उनके लिए पुलिज लाइन में मैस की शुरू होगी। पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस को इसे बनाने के लिए करीब 5 लाख रूपया थमा दिया है। इसलिए मैस को तैयार किया जा रहा है।
70 रूपए में मिलेगा खाना
शुरूआत में पुलिस के रसोइये ही मैस में खाना पकाएंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना हे अहम बात खाने की क्वालिटी पर रहेगी। इसलिए तय किया गया है थाली की कीमत 70 रूपए रखी जाएगी। इसमें पुलिसकर्मी को 8 रोटी और सब्जी और दाल का मीन्यू तो रहेगा। उम्मीद है कि इस दाम में खाने की क्वालिटी पर असर नहीं पडेगा।
सिर्फ पुलिसकर्मियों से शुरूआत
मैस में सिर्फ पुलिसकर्मियों को भोजन की सुविधा रहेगी। इसकी शुरूआत जल्दी हो इसलिए खाना पकाने के सामान और टेबिल कुर्सी को खरीदा जा रहा है।
करीब 300 से ज्यादा जवानों को राहत
पुलिस अधिकरियों के मुताबिक जिले में 300 करीब पुलिसकर्मी अविवाहित और अकेले रहते हैं। इनमें से कुछ खुद खाना पकाते हैं। ज्यादातर टिफिन के सहारे हैं। लेकिन बाजार से टिफिन महंगा पड़ता है। इसके अलावा ज्यादा पुलिसकर्मी लाइन में रहते है। मैस के शुरू होने पर उन्हें खाने के लिए दूर नहीं जाना पडेगा।
डीआरपी लाइन में बन रही मैस
फोर्स को अच्छा और सस्ता खाना मुहैया कराने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस लाइन में मैस की शुरूआत होगी। इसे बनाने का काम शुरू हो चुका है। इससे फोर्स को राहत मिलेगी।
अमित सांघी एसएसपी ग्वालियर
Published on:
09 Feb 2023 02:19 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
