23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंडीडेट का फ्यूचर तय करता है पॉलीटिकल कंसल्टेंट

प्रदेश में पॉलीटिकल कंसल्टेंट की जबरदस्त डिमांड, इलेक्शन में वह 50 से 100 लोगों को देता है रोजगार

2 min read
Google source verification
कैंडीडेट का फ्यूचर तय करता है पॉलीटिकल कंसल्टेंट

कैंडीडेट का फ्यूचर तय करता है पॉलीटिकल कंसल्टेंट

ग्वालियर.

यदि आप सोशल मीडिया का टेस्ट समझते हैं। आपमें लीडरशिप क्वालिटी है। आप चीजों को मैनेज करने के साथ राजनीति की अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आप पॉलीटिकल कंसल्टेंट बन अपना करियर संवार सकते हैं। यह एक ग्लैमरर जॉब है, जो आपको मोटी सेलरी के साथ रिस्पेक्ट भी देगा। समय के साथ प्रचार-प्रसार के तरीके में बदलाव आया है। कोई भी पार्टी या पॉलीटिशियंस आज प्रचार-प्रसार तकनीकी व राजनीतिक सूझबूझ से कर रहा है। इसके लिए उसे पॉलीटिकल कंसल्टेंट की आवश्यकता है। आज देखा जाए तो प्रदेश में पॉलीटिकल कंसल्टेंट की जबरदस्त डिमांड है, जो आगे बढ़ती ही जाएगी। इसके लिए युवा इस फील्ड में अपना फ्यूचर ब्राइट कर सकते हैं।

वोट बैंक बढ़ाने का काम करता है पॉलीटिकल कंसल्टेंट
पॉलीटिकल कंसल्टेंट किसी भी पॉलीटिशियंस की प्रोफाइल को सोशल मीडिया व ऑफलाइन बेहतर दिखाकर वोट बैंक बढ़ाने का काम करता है। कैंडीडेट को जिताने के लिए वह पॉलीटिकल सर्वे एजेंसी, डिजिटल पीआर और मैनेजमेंट एजेंसी तैयार करता है। एक पॉलीटिकल कंसल्टेंट 50 से 100 लोगों को रोजगार देता है। एक चुनाव में वह लाखों रुपए कमा सकता है। इसके लिए कोई प्रॉपर कोर्स नहीं है। वर्तमान समय में पॉलीटिकल साइंस से पोस्ट ग्रेजुएशन किए युवा इस फील्ड में हैं।
पुनीत कोडवानी, पॉलीटिकल कंसल्टेंट, ग्वालियर


पार्टियों का काम भी संभाल रहे पॉलीटिकल कंसल्टेंट
पॉलीटिकल कंसल्टेंट आज केवल नेताओं तक सीमित नहीं हैं। वे पार्टियों का काम भी देख रहे हैं। चुनावी एजेंडों से लेकर हर काम तय करने लगे हैं। कंसल्टेंट बनने के लिए अच्छा भाषण लेखन, नेताओं की छवि का अच्छा प्रस्तुतिकरण और योजनाओं को जनता के मन तक पहुंचाने की सोच होनी चाहिए। एक तरह ये जनसंपर्क करने वाले होते हैं, जो जनता से पॉलिटिकल व्यक्ति को सीधे जोडऩे का काम करते हैं।
प्रो. अरुण शुक्ला, करियर काउंसलर, जबलपुर


पॉलीटिकल कंसल्टेंट को पूरी टीम की होती है जरूरत
युवाओं के लिए इस फील्ड में अच्छी करियर अपॉच्र्युनिटी है। आज हर एक पार्टी और कैंडीडेट को पॉलीटिकल कंसल्टेंट की आवश्यकता है और वह अच्छे पैकेज के साथ हायर कर रहे हैं। साथ ही अपना काम कंसल्टेंट एजेंसी को दे रहे हैं। एक कंसल्टेंट अपने अंडर में कंटेंट राइटर, कॉर्टूनिस्ट, फोटोग्राफर, ग्राफिक डिजाइनर, कम्युनिकेटर को जॉब देता है।
गौरव श्रीवास्तव, करियर काउंसलर, भोपाल